AC की तरह दीवार पर लगाने वाला कूलर, मिनटों मे करेगा कमरा ठण्डा, जानिए कीमत और फीचर्स

Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler

Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे मे अगर आप अपने कमरे के लिए कूलर, पंखा या एसी खरीदना चाह रहे है तो आज हम आपको मार्केट मे उपलब्ध एक ऐसे कूलर के बारे मे बता रहे है जो बिल्कुल एसी की तरह दिखता है ।

जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे वैसे मार्केट मे एसी कूलर की बिक्री बढ़ जाती है । ज्यादा गर्मी पड़ने पर कभी कभी हम सोचते है क्यों न एसी ही खरीद ले लेकिन उससे ज्यादा बिजली खर्च होती है और एसी की कीमत भी ज्यादा होती है । इसी वजह से हर कोई एसी नहीं खरीद पाता ।

Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler
Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler

ऐसे मे ज्यादातर लोग एसी की जगह अच्छे से अच्छे कूलर का उपयोग करते है । आज हम आपको इस पेज पर एक ऐसे ही कूलर के बारे मे बता रहे है जिसका नाम Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler (Symphony 15 L Room / Personal Air Cooler  (White, Cloud)) है ।

यह दुनिया का पहला ऐसा कूलर है जिसे आप एसी की तरह दीवार पर फिट कर सकते है । यह एसी की तरह Wall Mounted Air Cooler है जो दीवार पर लगने के बाद एसी की तरह दिखता है । तो चलिए जानते है इस कूलर की क्या क्या खासियत है और इसकी कीमत कितनी है और इसे कैसे खरीदे ।

Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler Features

Expandable Water Tank: इस एयर कूलर मे 15-लीटर पानी के स्टॉरिज की टंकी दी हुई है और आपके 216 वर्ग फुट तक के कमरे को तेजी से ठंडा करने में मदद करता है क्योंकि यह 57 क्यूबिक मीटर तक हवा दे सकता है।

Cooling Pads: सिम्फनी का यह क्लाउड एयर कूलर 3-साइड कूलिंग पैड के साथ आता है, जो लगातार हवा प्रदान करता है। यह कूलर मीडियम साइज़ तक के कमरे को ढंग से ठंडा कर सकता है।

Electronic Humidity Control: इस कूलर में एक उच्च-प्रदर्शन डीह्यूमिडीफाइंग सिस्टम है, जो कमरे में नमी के स्तर को जल्दी से कंट्रोल कर सकता है ताकि आप हर समय ठंडी और ताजी हवा प्राप्त कर सकें।

Read Also: PMKVY Yojana Registration 2023 बेरोजगार 10वीं पास युवाओ के लिए शानदार मौका, फ्री ट्रैनिंग के साथ 8 हजार रुपये महीने साथ मे नौकरी भी । ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Remote Control: इस कूलर के साथ एक इंटेलिजेंट रिमोट जो सिस्टम रिस्टोर फंक्शन के साथ आता है, जो आपको दूर से भी इस एयर कूलर को चलाने मे मदद करता है। इसके अलावा, इस रिमोट से आप अपनी सुविधानुसार 10 घंटे तक का टाइमर सेट कर सकते है जिससे आप अपनी बिजली की खपत को कम कर सकते है ।

i-PURE Technology: इस कूलर मे आई-प्योर तकनीक और मल्टीस्टेज प्यूरिफिकेशन फिल्टर जैसे एलर्जी फिल्टर, गंध फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, पीएम 2.5 वॉश फिल्टर और डस्ट फिल्टर दिए हुए होते है जिससे यह एयर कूलर न केवल ठंडी हवा देता है बल्कि स्वच्छ और स्वच्छ हवा भी देता है।

Cool Flow Dispenser: कूल फ्लो डिस्पेंसर के लिए धन्यवाद, यह एयर कूलर समान रूप से पानी वितरित कर सकता है ताकि आप बेहतर शीतलन का अनुभव कर सकें।

Read Also: New Income Tax Slabs 2023-24 ITR फाइलिंग के लिए कितनी आय पर देना होगा कितना टैक्स? नए इनकम टैक्स स्लैब के बारे में यहां जानें पूरी डिटेल्स

Automatic Louver Movement: इस कूलर मे एक ऑटोमैटिक लुवर सिस्टम भी दिया हुआ है जो कमरे के चारों ओर समान रूप से ठंडी हवा को देता है । भले ही आप कमरे में कहीं भी बैठे हों।

Empty Water Tank Alarm: इस कूलर के टैंक में पानी बहुत कम होने पर इसका अलार्म सिस्टम आपको सूचित कर देगा । इसकी यह खासियत आपके कूलर की मोटर को खराब होने से बचाती है और जिससे आप बिना परेशानी के ठंडी हवा ले सके ।

Read Also: PayTM Personal Loan Kaise Le अब नहीं है बैंक जाने की जरूरत, घर बैठे PayTM से मिलेगा 2 मिनट मे 3 लाख रुपये तक का लोन, वो भी बिना किसी डॉक्युमेंट्स के । फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Auto-clean Function: इसके द्वारा कूलर मे इकट्ठा हुआ गंदा पानी बाहर निकाल दिया जाता है ।

SMPS Technology: ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली के वोल्टेज मे लगातार उतार-चढ़ाव होने की वजह से कई उपकरण खराब हो जाते है लेकिन इस कूलर की एसएमपीएस तकनीक नुकसान को रोकने के लिए कूलर को ऑटोमैटिक बंद कर देती है।

Runs on Inverter: यह कूलर बिजली कट जाने के बाद भी आपके इन्वर्टर पर अच्छे से चल सकता है ।

Read Also: Best 5G Mobile Under 20000 in India मात्र 20 हजार रुपये से कम मे मिल रहे हैं ये 5G Smartphone, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Energy-efficient: यह एयर कूलर कम बिजली की खपत के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह ऊर्जा-कुशल हो जाता है।

Magic Fill: इस फीचर्स से आपके कूलर मे कितना पानी बचा हुआ है यह जानकारी देता है । यह ऑटोमैटिक आपके नल से जुड़े हुए पाइप से कूलर की पानी की टंकी को भर देता है । जिससे आपको बार बार पानी डालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता ।

Symphony Cloud 15 Personal Air Cooler Price

Symphony Cloud 15 पर्सनल कूलर को आप अमेज़न फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स वेबसाईट से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसे ₹14,699 में लिस्टेड किया गया है. जिस पर 20% डिस्काउंट दिया जा रहा है । इसे आप ₹11,999 देकर खरीद सकते है । चाहे तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं ।

इसके अलावा इस कूलर पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे है। अगर ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हैं तो 5 परसेंट कार इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं इसके अलावा Amazon pay और icici बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

Leave a Comment