Aadhar Card Online Appointment Booking लंबी लाइन मे खड़े होने का झंझट खत्म । घर बैठे ऑनलाइन बुक करे अपॉइंटमेंट । 11 स्टेप्स मे सम्पूर्ण प्रक्रिया

Aadhar Card Online Appointment Booking

How to Book an Appointment Online for Aadhaar Update, Aadhar Card Online Appointment Booking नया आधार कार्ड बनवाने के लिए या आधार कार्ड मे नाम अपडेट, जन्म तिथि अपडेट, फोटो अपडेट या पता अपडेट आदि । इन सभी कार्यों के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा । अब आप अपने नजदीक आधार कार्ड सेवा केंद्र का पता लगा लिया होगा । इस केंद्र पर अगर आप बिना अपॉइंटमेंट के जाते है तो भीड़ होने की वजह से आपका नंबर नहीं आएगा । इसके लिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप आधार सेवा केंद्र पर जाने से पहले अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग कर ले जिससे आपका काम जल्दी हो जाए ।

Aadhar Card Online Appointment Booking
Aadhar Card Online Appointment Booking

अगर आप आधार केंद्र में जाकर लंबी लाइनों में लगने से बचना चाहते हैं तो आप आधार केंद्र के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. इससे आपके समय की बचत होगी और आपका काम झटके में पूरा हो जाएगा. आइए जानते आधार केंद्र में आप कौन से काम को कर सकते हैं पूरा. और आधार सेवा केंद्र अपॉइंटमेंट बुक करने की पूरी प्रोसेस जानते है ।

Aadhar Card Online Appointment Booking Service

नए आधार नामांकन, आधार अपडेट और अन्य विविध आधार सेवाओं के लिए आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए है। नीचे आधार सेवाओं के लिए यूआईडीएआई द्वारा संचालित इन नामित केंद्रों पर जा सकते हैं:

  • Fresh Aadhaar Enrolment
  • Name Update
  • Address Update
  • Mobile update
  • Email ID Update
  • Photograph (Biometrics) Update
  • Date of Birth Update
  • Gender Update

Read Also: Rajasthan Pension Yojana Status Check Online 2023 इस महीने की पेंशन राशि आपके खाते मे आई या नहीं, ऐसे चेक करे पेंशन स्टैटस

How to Book an Appointment Online for Aadhaar Update

  1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट https://uidai.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
  2. इस वेबसाइट पर आपको ‘My Aadhaar’ ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
  3. इसमें ‘Book an Appointment’ के आइकन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद अपना राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र का चुनाव करें.
  5. फिर ‘Proceed to book Appointment’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. इसे दर्ज करें.
  7. फिर ‘Aadhaar Update’ ऑप्शन का चुनाव करें.
  8. इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी को दर्ज करें.
  9. फिर आधार सेवा केंद्र से संबंधित जानकारी को वेरीफाई करके अपनी भाषा को चुनें.
  10. आगे अपने पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस को फिल करके अपने अपॉइंटमेंट का टाइम स्लॉट चुनें.
  11. आपका आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.
Join WhatsApp GroupClick Here
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment