PayTM Personal Loan Kaise Le
पेटीएम पर्सनल लोन कैसे ले, PayTM Personal Loan Kaise Le, आज के समय मे PayTM App का इस्तेमाल हर कोई करता है । हाल ही PayTM ने एक नई सर्विस लॉन्च की है जिसके माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते है । अगर आप किसी आर्थिक समस्या से घिरे हुए है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है । तो आप PayTM Instant Loan ले सकते है । अगर आप PayTM के ग्राहक है तो आपको बिना किसी शर्त के लोन मिल जाता है ।

PayTM ने हाल ही के दिनों मे इन्स्टेन्ट पर्सनल लॉन सर्विस शुरू की है । पेटीएम की यह सेवा हर समय उपलब्ध है यानि आप किसी भी समय लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है । इस सर्विस के माध्यम से आपको 24X7 मे 2 मिनट मे लोन मिल जाएगा । PayTM Personal Loan Kaise Le Details in Hindi की पूरी जानकारी आपको हम बता रहे है जिससे आप फटाफट लोन प्राप्त कर सके ।
PayTM Personal Loan Eligibility
पेटीएम पर्सनल लोन के लिए कंपनी ने कुछ पात्रता तय की है । अगर आप कंपनी की इन पात्रताओं को पूरा करते है तो कंपनी आपको लोन दे सकती है । आइए जानते है –
पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आपकी उम्र 23 – 60 वर्ष होनी चाहिए । इसके अलावा आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए । वही सक्रिय पेटीएम ग्राहकों को पेटीएम के माध्यम से त्वरित और आसान पर्सनल लोन प्राप्त करने में सक्षम बना रहे हैं! आप पेटीएम एप पर “पर्सनल लोन” खोज कर और पर्सनल लोन आइकन पर क्लिक करके अपनी ऋण पात्रता की चेक कर सकते हैं
PayTM Personal Loan Required Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजनस प्रूफ
- आय प्रूफ
- बैंक अकाउंट
- मोबाईल नंबर
PayTM Personal Loan Interest Rate
पेटीएम पर्सनल लोन लेने से पहले लोन आवेदन के दौरान आपको ईएमआई के साथ ब्याज दर दिखाई जाती है। यह आपके Credit Score पर निर्भर करता है । अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है ।
PayTM Personal Loan EMI Calculator
पेटीएम पर्सनल लोन लेने पर आपके कितने रुपये की किस्त आएगी ? वैसे पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाईट पर Personal Loan EMI Calculator, Personal Loan Calculator by Paytm दिया हुआ है जिस पर आप चेक कर सकते है । हम यहाँ पर उदाहरण के तौर पर 50,000 रुपये के लोन की ईएमआई देखते है कितने रुपये की किस्त बनेगी ।
50,000 के लोन अमाउन्ट पर 11% की ब्याज दर से 1 साल के लिए प्रतिमाह आपको 4419 रुपये की किस्त देनी होगी । यानि आपके 1 साल का ब्याज 3029 रुपये लगेगा जो बहुत ही कम है ।
How to Apply PayTM Personal Loan Application Form
पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से PayTM App Download कर लेना है । Click Here
इसके बाद आपको Paytm ऐप पर अपना Mobile Number डालना होगा।
दिए गए Mobile Number पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को वहां पर डालें।
इसके बाद आपको अपना KYC पूरा कर लेना है।
अब इसमे अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है ।
ये सब करने के बाद ही आप पर्सनल लोन के अप्लाइ कर सकते है ।
इसके बाद पर्सनल लोन (Paytm Personal Loan 2023) विकल्प के लिए सर्च करें।
अब PayTM Personal Loan पर क्लिक करें ।
इसमे बेसिक डिटेल्स Pan Number, DOB और Email ID डालकर सबमिट कर दे ।
अब आपसे आपके व्यवसाय, इनकम के बारे मे जानकारी डालकर सबमिट कर दे ।
सभी जानकारी डालने के बाद पेटीएम आपकी योग्यता की जांच करेगा ।
जिसमे आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है ।
यहाँ पर आप अपनी सुविधानुसार 10 हजार से लेकर 3 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले सकते है ।
अपनी लोन राशि भरकर Get Started पर क्लिक कर दे ।
अब आपको आपकी लोन राशि, मासिक किस्त (EMI) की जानकारी मिल जाएगी।
NEXT पर क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ।
यहाँ आपको लोन लेने के लिए एक अपनी सेल्फ़ी फोटो अपलोड करनी है ।
सेल्फ़ी अपलोड कर सबमिट कर दे ।
अब आपसे आपकी बैंक डिटेल्स भरकर सबमिट कर देवे ।
ये सब करते है आपके बैंक अकाउंट मे आपके लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
इस प्रकार से आप पेटीएम पर्सनल लोन ले सकते है ।