KIA EV6 Price Features Booking
किआ ईवी 6 की बुकिंग दुबारा होगी शुरू, KIA EV6 Price Features Booking अगर आप कोई नई कार खरीदने का विचार कर रहे है और बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से भी परेशान है तो किआ कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है । जिसका नाम है KIA EV6 । वैसे तो KIA EV6 को कंपनी ने पिछले साल जून मे ही लॉन्च कर दिया था । लेकिन अधिक मांग के कारण कंपनी ने इसकी बुकिंग पर रोक लगा दी थी । अब किआ इंडिया ने वापस घोषणा की है कि वो 15 अप्रैल से KIA EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग दुबारा शुरू करने जा रही है ।

भारत के कई लोग इस कार की बुकिंग का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब कंपनी ने आकर्षक लुक व दमदार बैटरी से लैस KIA EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू कर रही है । अब ये कार देश के 44 शहरों मे उपलब्ध होगी । आज हम आपको KIA EV6 Electric Car के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ इसकी कीमत के बारे में भी सारी जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से इस कार की खासियत के बारे में जान सकें।
KIA EV6 Electric Car Specification
रेंज | 708 km/full charge |
पावर | 225.86 – 320.55 बीएचपी |
चार्जिंग टाइम | 18 min (0-80%) |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
बैटरी कैपेसिटी | 77.4 kwh |
KIA EV6 Electric Car Features
किआ ईवी 6 के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार को सस्टेनेबल मेटिरियल से बनाया है। इस इलेक्ट्रिक कार मे 12.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए है । वही इसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 14-स्पीकर्स के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम, 10-वे वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8 एयर बैग, ADAS सेफ्टी, एलइडी फोग लैंप, एलइडी टेललाइट और एलइडी हैडलाइट्स, सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए हुए है ।
KIA EV6 Battery Capacity
किआ ईवी 6 इलेक्ट्रिक कार मे 77.4 kWh की सिंगल बैटरी लगी हुई है । कंपनी का दावा है इस एक बार फूल बैटरी चार्ज होने पर यह 708 किमी की दूरी तय कर सकेगी । अधिकांश लोगों के लिए यह पर्याप्त से अधिक है लेकिन यह कार लंबी दूरी तय करने वालों के लिए एक शानदार कार है ।
KIA EV6 Charging
किआ ईवी 6 इलेक्ट्रिक कार के बैटरी चार्जिंग की बात की जाएं तो इसमे ड्यूल चार्जिंग सिस्टम है । यह इलेक्ट्रिक कार 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिये यह कार 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो सकती है, जबकि 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से यह कार मात्र 18 मिनट मे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है ।
KIA EV6 Range
किआ ईवी 6 इलेक्ट्रिक कार के बारे मे सबसे प्रभावशाली चीजों मे से एक इसकी परफॉरमेंस । यह कार 5.2 सेकंड मे 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है । जो किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है ।
KIA EV6 Electric Car Price
भारत मे बेची जा रही है किआ ईवी 6 को दो वेरिएंट मे लॉन्च किया गया है । किया ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होकर 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में किया EV6 GT Line वैरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये और AWD वैरिएंट के लिए 65.95 लाख रुपये है ।