Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ? बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ? सम्पूर्ण प्रोसेस जाने ।

Phone Pe Account Kaise Banaye

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं, Phone Pe Account Kaise Banaye, Phone Pe Account Kaise Banaye In Hindi (फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं हिन्दी मे), Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 (फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023 मे), Phone Pe Account Kaise Khole (फोन पे अकाउंट कैसे खोले), Phone Pe Par Account Kaise Banaye In Hindi (फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं हिन्दी मे), Phone Pe Me Account Kaise Banaye (फोन पे मे अकाउंट कैसे बनाएं), How To Open Phone Pe Account (फोन पे अकाउंट कैसे खोले), How To Create A Phone Pe Account (फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं)

Phone Pe Account Kaise Banaye
Phone Pe Account Kaise Banaye

दोस्तों आप सभी जानते है इस डिजिटल दौर मे पैसे का लेनदेन ऑनलाइन करना कितना जरूरी हो गया । ऑनलाइन लेनदेन के कारण अब जेब मे पैसा रखना जरूरी नहीं है । बस आपके पास एक UPI अकाउंट होना जरूरी है । आज हम आपको ऐसे ही एक UPI एप के बारे मे बता रहे है जिसका नाम Phone Pe App है । इस एप के जरिए आप ऑनलाइन लेनदेन, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज व बिल पेमेंट जैसे कई काम अपने मोबाईल से कहीं पर भी कर सकते है । इसके लिए आपके मोबाईल मे फोन पे अकाउंट एक्टिवेट होना जरूरी है ।

Phone Pe Kya Hai

फोन पे एक UPI (unified payment interface) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग App है एवं एक तरह का डिजिटल वॉलेट भी हैं. जिसके माध्यम ऑनलाइन पैसा से लेनदेन कर सकते है. जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट इत्यादि सभी ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे से कर सकते हैं। Phone Pe यस बैंक का प्रोडक्ट है जिसकी कई सारे Products and Services है। यह आपको अपनी सर्विसेज के जरिये पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है, अगर आपको फोन पे से पैसे कमाना है तो फोन पे पैसे कमाने का तरीका कई सारे है।

Read Also: PhonePe Pincode App अब घर बैठे पड़ोस की दुकान से मँगवाए ऑनलाइन सामान, पिनकोड एप घर पहुंचाएगा सामान

Phone Pe Par Account Kaise Banaye 2023 Required Documents

  • आपके पास एक Bank Account होना चाहिए.
  • आपका Mobile Number आपके Account Number से जुड़ा होना चाहिए।
  • आपके पास ATM या Debit card ज़रूर होना चाहिए।

अगर आप Phone Pe खाता खोलने के लिए Ready हो तो ये तीनो चीजें आपके पास होनी चाहिए तभी आप Account Open कर सकते हो।

Read Also: Google Pay Account Kaise Banaye गूगल पे अकाउंट बनाकर कमाएं रोजाना ₹500 से ₹2000

Phone Pe Account Kaise Banaye

  • फोन पे मे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाना हैं
  • वहाँ से Phone Pe App Download को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए
  • Phone Pe App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
  • उसके बाद फोन पे App को अपने फोन मे ओपन कीजिए।
  • फोन पे App को ओपन करने के बाद सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालिए और Next पर क्लिक कीजिए.
  • उसके बाद अपनी जीमेल आइडी सिलेक्ट कीजिए और फिर Next पर क्लिक कीजिए.
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से 6 अंकों का ओटीपी आएगा और वह ऑटोमैटिक verify हो जाएगा। उसके बाद भाषा सिलेक्ट कीजिए और yes पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको PhonePe secure करने के लिए Phone screen lock या pin create करने के लिए कहा जाएगा, इनमे से एक option चुनें.
  • अब “Continue” पर क्लिक करें और जो भी permissions मांगे उनको “allow” करदें.

Phone Pe Me Bank Account Kaise Jode ?

फोन पे अकाउंट बनाने के बाद भी आप फोन पे से कोई लेनदेन नहीं कर सकते इसके लिए आपके फोन पे मे बैंक अकाउंट एड होना जरूरी है । फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे एड करें ? पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है ।

  • आपके सामने फोन पे का होमपेज ओपन हो जायेगा उसमे आप Profile के ऊपर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद आपको Payment Instruments का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप Add Bank Account पर क्लिक करें.
  • अब आपको कई बैंक के नाम दिखाई देंगे उसमे से आपका अकाउंट जिस बैंक में है आप उस बैंक को सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद यह आटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट को Find कर लेगा और आपको बैंक अकाउंट के लास्ट चार अंक दिखायेगा उसमे आपको Start पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाईल पर डिवाइस को वेरीफाई के लिए OTP जाएगा ।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा वो जानकारी आप इसमें डाले.
  • इसके बाद आपको PIN सेलेक्ट करने का विकल्प दिया जायेगा उसमे आप अपनी पसंद के पिन दर्ज कर ले व ध्यान रखे की यह पिन ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आपके काम आते है.
  • अंत में आपको Verify account के ऊपर क्लिक कर देना है.

अब उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी से आपने बहुत कुछ नया सिखा होगा और यह जान लिया होगा की फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ? 

Important Links

Phone Pe DownloadClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Leave a Comment