PhonePe Pincode App अब घर बैठे पड़ोस की दुकान से मँगवाए ऑनलाइन सामान, पिनकोड एप घर पहुंचाएगा सामान

PhonePe Pincode App

फोन पे एप ने अपना नया शॉपिंग एप PhonePe Pincode App लॉन्च कर दिया है । देश के सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म PhonePe ने Pincode नाम से एक ई-कॉमर्स शॉपिंग एप लॉन्च किया है । आपको पता है आजकल हर कोई व्यक्ति घर बैठे शॉपिंग कर रहे है । विभिन्न शॉपिंग एप से रोजाना लाखों ऑर्डर बुक और डिलीवर हो रहे है । ऑनलाइन शॉपिंग का इतना क्रेज हो गया कोई मार्केट मे जाकर सामान खरीदना ही नहीं चाहता है ।

PhonePe Pincode App
PhonePe Pincode App

अब इस फील्ड मे फोनपे ने भी कदम रख लिया है । अब आप फोनपे के नए एप Pincode के माध्यम से भी घर बैठे शॉपिंग का मजा ले सकते है । दूसरे शॉपिंग एप के मुकाबले यह फोनपे पिनकोड एप सबसे अलग है । इस शॉपिंग एप पर आप अपनी पड़ोस की दुकान से भी ऑनलाइन सामान घर बैठे मँगवा सकते है वो भी उसी दिन जबकि अन्य शॉपिंग एप मे खरीददारी करते समय पहले ऑर्डर करना होता है उसके 2-3 दिन बाद उस सामान की डिलीवरी होती थी ।

PhonePe Pincode App

फोन पे एप ने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन ONDC प्लेटफॉर्म पर अपने पहले ई-कॉमर्स एप PINCODE को लॉन्च कर ई-कॉमर्स की दुनिया मे एंट्री की है । फिलहाल कंपनी ने इसे बेंगलुरू मे ही लॉन्च किया है । PhonePe के संस्थापक व सीईओ समीर निगम ने एक ईवेंट मे Pincode App लॉन्च करते हुए कहा फोनपे एक नया शॉपिंग एप लॉन्च करने जा रहा है जिसके जरिए किराने का सामान, दवाइयां और खाने-पीने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे।

Read Aslo: Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ? बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ? सम्पूर्ण प्रोसेस जाने ।

समीर निगम ने आगे कहा करीब सात साल में फोनपे का यह दूसरा उपभोक्ता ऐप है। निगम ने कहा कि एक अलग ऐप लॉन्च किया गया है क्योंकि ग्राहकों की उम्मीदें अलग होने वाली हैं।

यह ऐप बैंगलोर में किराना, भोजन, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और गृह सज्जा के साथ पायलट करेगा। सरकार समर्थित ONDC (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) पर उपलब्ध खुदरा विक्रेता ऐप से जुड़ सकते हैं।

कंपनी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी इस एप्लिकेशन को रोल आउट करेगी और इस साल के अंत तक प्रतिदिन 1 लाख ऑर्डर लेने का लक्ष्य है। कंपनी इसे शहर दर शहर लॉन्च करने जा रहे है । कंपनी ने अभी प्रतिदिन 10 हजार ऑर्डर का लक्ष्य रखा है । जब प्रतिदिन 10 हजार ऑर्डर आने लग जाएंगे तब इसे दूसरे शहर मे लॉन्च करेगी ।

Read Also: Aadhar Card Photo Change आधार कार्ड में लगी फ़ोटो नहीं है पसंद, तो फ़ोटो को करे चेंज, इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

दिसंबर के अंत तक कंपनी ने प्रतिदिन 1 लाख ऑर्डर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है । PhonePe के नए ऐप ‘पिनकोड’ को आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment