Aadhar Card Photo Change आधार कार्ड में लगी फ़ोटो नहीं है पसंद, तो फ़ोटो को करे चेंज, इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

Aadhar Card Photo Change

How to Change Photo in Aadhar Card, Aadhar Card Photo Change अगर हम अपने किसी आईडी प्रूफ पर लगी फोटो से आधार कार्ड की फोटो की तुलना करे तो आधार कार्ड मे हमारी सबसे बेकार फोटो होती है । ये बात सत्य भी है । इसी वजह से हम अपनी आधार कार्ड मे लगी फोटो से नाखुश रहते है । आधार कार्ड मे लगी फोटो की वजह से हम अपना आधार कार्ड दूसरे लोगों को दिखाने मे शरमाते है । आज के युग मे आधार कार्ड हर जगह काम आने लग गया । हम अपनी पहचान के लिए सबसे पहले आधार कार्ड का इस्तेमाल करते है ।

Aadhar Card Photo Change
Aadhar Card Photo Change

लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है आधार कार्ड मे लगी फोटो । लेकिन क्या आप जानते है आधार कार्ड मे लगी फोटो को हम बदल भी सकते यही । आधार कार्ड मे लगी फोटो को आप नाम, जन्मतिथि, पता अपडेट की तरह ऑनलाइन नहीं बदल सकते है । इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा । UIDAI ने फोटो चेंज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं दी है । आधार सेवा केंद्र पर फोटो चेंज करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा ।

How to Change Aadhar Card Photo

आधार कार्ड मे फोटो अपडेट के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा ।

इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाईट https://uidai.gov.in/ जाना होगा ।

यहाँ पर My Aadhar के Download सेक्शन मे जाना है ।

यहाँ आपको Aadhaar Enrolment and Update Form की पीडीएफ़ डाउनलोड कर प्रिन्ट निकाल लेना है ।

अब इसमे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर लेवे ।

इस भरे हुए फॉर्म को लेकर और आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाए ।

यहाँ पर एडमिन आपका आधार लॉगिन कर सभी जानकारी चेक करेगा ।

इसके बाद आपकी नई फोटो खिचेगा जो आपके आधार कार्ड मे अपडेट की जाएगी ।

फोटो क्लिक करने बाद एडमिन अपडेट सबमिट कर देगा ।

आपको इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा ।

इसके बाद 90 दिन की अवधि तक आपके आधार मे फोटो अपडेट हो जाएगी ।

कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड नाम अपडेट हो जाएगा । इसके बाद इसका प्रिन्ट आउट निकलवा लेवे ।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment