Solar Fan Run Without Electricity
गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे मे अगर आप अपने कमरे के लिए कूलर, पंखा या एसी खरीदना चाह रहे है तो आज हम आपको मार्केट मे उपलब्ध ऐसे Solar Fan पंखों के बारे मे बता रहे है जो जो बिना बिजली के भी काम करते है । इनसे आपको गर्मी से राहत भी मिलेगी और बिजली के बिलों मे बचत होगी ।

जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे वैसे मार्केट मे पंखे कूलर की डिमांड बढ़ जाती है । और इनकी कीमतें भी आसमान छूने लगती है । आपको इनकी कीमतों से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको मात्र 369 रुपये के एक ऐसे पंखे के बारे मे बता रहे है जो बिना बिजली के चलता है । जो बिजली के चले जाने के बाद भी चलता रहता है । आज हम आपको बेहद सस्ते और अच्छी कंपनी के बिना बिजली के चलने वाले पंखों के बारे मे बता रहे है ।
Electronics Crafts Table Solar Fan Set (50 W)
इस सोलर फैन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है । यह सबसे सस्ता सोलर फैन है जिसकी वास्तविक कीमत 799 रुपये है । इसमे आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से 52% का डिस्काउंट दिया जा रहा है । जिससे आप इसे मात्र 369 रुपये मे खरीद सकते है । यह सोलर फैन बिना बिजली के भी चलता है ।

इसके अलावा Flipkart Pay Later पर आपको कंपनी की तरफ ऑफर मिल रहे है । आज ही इसे ऑर्डर करने पर ये पंखा आपके पास 3 दिन मे डिलीवर हो जाएगा । इस पंखे को खरीदने पर आपको Surprise Cashback Coupon भी मिल सकता है। इस सोलर फैन मे 12v Mini DC Motor लगी हुई है । इसके आलावा और कुछ पंखे है आइये जानते है उनके बारें में।
Vasundhara Traders Pedestal Solar Fan Set (20 W)
इस सोलर फैन को भी आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है । इस पंखे को ग्राहकों द्वारा सबसे अच्छी रेटिंग मिली है । यह पंखा फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाले पंखों मे शामिल है । इस पंखे की वास्तविक कीमत 990 रुपये है । इसमे आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से 34% डिस्काउंट दिया जा रहा है । जिससे आप इसे मात्र 651 रुपये मे खरीद सकते है । यह पंखा भी बिजली जाने के बाद चलता रहता है।

इसके अलावा Flipkart Pay Later पर आपको कंपनी की तरफ ऑफर मिल रहे है । आज ही इसे ऑर्डर करने पर ये पंखा आपके पास 3 दिन मे डिलीवर हो जाएगा । इस पंखे को खरीदने पर आपको Surprise Cashback Coupon भी मिल सकता है।
इस सोलर फैन मे 24v DC Motor लगी हुई है । इसकी बैटरी 2000 mAh की है जो 2000 घंटे तक काम करती है ।