Mini USB Cooler
Portable Mini USB Cooler: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है । जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे ही गर्मी मे पसीने छूट रहे है । आप भी अभी से बढ़ती गर्मी से परेशान हो रहे है और कोई कूलर पंखा खरीदने की सोच रहे है तो हम आपको एक ऐसे शानदार कूलर के बारे मे बता रहे है जो एसी की तरह ही है । इसे आप बिना बिजली के भी चला सकते है।
मार्केट मे बहुत से ऐसे कूलर उपलब्ध है लेकिन ये Mini USB Cooler एक अलग ही तरह का है । इसे Mini AC Cooler भी कहते है । यह पोर्टेबल एसी कूलर है जिसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते है । इस आप अपनी टेबल पर रखकर ठंडी हवा का आनंद ले सकते है ।

तो आपको इस पोर्टेबल मिनी एसी कूलर की बारे मे सारी जानकारी दे रहे है । मिनी यूएसबी कूलर कहाँ मिलेगा, इसकी कीमत क्या है और इसकी खासियत क्या है । जिससे आप इन शानदार कूलर को खरीद कर गर्मियों से राहत पा सके ।
Mini USB Cooler Features
इस पोर्टेबल कूलर की डिजाइन बड़ी शानदार दी हुई । यह पॉकेट साइज़ का कूलर है यानि आप इसे अपने साथ कही भी ले जा सकते है । इस कूलर को आप अपनी टेबल पर रखकर ठंडक का आनंद उठा सकते है ।
इस कूलर मे आपको तीन स्पीड मोड दिए हुए जिससे आप इसे अपनी कूलिंग के हिसाब से स्पीड को कम ज्यादा कर सकते है । साथ मे आपको इस कूलर मे एलईडी लाइट भी दी जाती है जिससे आप नाइट मे आसानी से टॉर्च का उपयोग कर सके ।
डेस्कटॉप डिजाइन और उपयोग में आसान के साथ आप गर्म हवा को अलविदा कहने के लिए ठंडी हवा प्रदान करने के लिए स्टोरेज बॉक्स में बर्फ या बर्फ का पानी भी डाल सकते हैं।
यह अद्भुत मिनी एयर कंडीशनिंग खुशबू वाला पंखा है। आप पंखे के अंदर स्टोरेज बॉक्स में खुशबू देने के लिए सुगंधित मोती और 50 मिलीलीटर पानी डाल सकते हैं, इसके अलावा द्वारा 3 x AA बैटरी (शामिल नहीं) या USB केबल से मोबाईल या लैपटॉप से कनेक्ट करके चला सकते है ।
आप इस पोर्टेबल कूलर को यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप या कोई भी बैटरी बैंक है जिससे आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आपको ठंडी हवा देता है | आप ऑटो, टैक्सी और तो और कार में भी यूज कर सकते हैं। इनमें एक ऐसी बैटरी लगी होती है, जो आसानी से चार्ज हो जाती है।
Most Popular Mini USB Cooler List and Price
- CANDYVILLA Mini Portable Dual Bladeless Small Air Conditioner Water Air Cooler USB Fan Cooler (Multicolor) – ₹460
- geutejj Artic Air Cooler Mini Air Coole Cooler 192 Cooler (Multicolor) – ₹1,999
कहाँ से खरीदे
इस पोर्टेबल AC को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, शॉपक्लूज, स्नैपडील, ईबे के साथ दूसरी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।