SBI Mini Branch Kaise Khole एसबीआई मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोले और कमाएं 60 हजार रुपये हर महीने । जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे ।

SBI Mini Branch Kaise Khole

एसबीआई मिनी बैंक कैसे खोले, SBI Mini Branch Kaise Khole, SBI Bank CSP Kaise Le, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले, एसबीआई बैंक ग्राहकों की संख्या के हिसाब भारत का सबसे बड़ा बैंक है । वैसे तो सभी काम आजकल ऑनलाइन होने लग गए । लेकिन कई बार बैंक मे जाना भी जरूरी होता है । जब बैंक मे जाते है तो वहाँ पर ज्यादा भीड़ होने से ग्राहक परेशान होते है । ऐसे मे आप इस बात का फायदा उठा सकते है । अगर आप बेरोजगार है और कोई काम धंधा ढूंढ रहे है तो आप एसबीआई बैंक की मिनी ब्रांच खोलकर अपना रोजगार शुरू कर सकते है ।

SBI Mini Branch Kaise Khole
SBI Mini Branch Kaise Khole

बैंकों मे ज्यादा भीड़ की वजह से ग्राहक अपने काम मिनी ब्रांच से भी करवा सकते है । आप मिनी ब्रांच खोलकर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है । आज हम इस पोस्ट मे आपको SBI Bank CSP ID Kaise Le की पूरी जानकारी दे रहे है । एसबीआई मिनी ब्रांच के लिए योग्यता, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, सर्विस लिस्ट, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आदि की जानकारी नीचे दे रहे है ।

SBI Bank CSP Kya Hai ?

SBI Bank CSP यानि Customer Service Point जिसे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र भी कहते है । यह एसबीआई बैंक की तरह एक मिनी बैंक होता है । जिसमे बैंक के बहुत सारे काम यहाँ भी कर सकते है । एसबीआई बैंक अपनी मिनी ब्रांच को कई सेवाओ के अधिकार दे देता है जिससे ग्राहक अपने छोटे मोटे काम यहाँ से ही करवा लेता है । कई ग्रामीण क्षेत्रों मे एसबीआई की कोई ब्रांच नहीं होती है तो बैंक मिनी ब्रांच के माध्यम से ग्राहकों को घर बैठे ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है ।

Read Also: How To Register Update Mobile Number in SBI Account Online Offline एसबीआई खाते में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर/अपडेट करें

SBI Mini Branch Eligibility

एसबीआई मिनी ब्रांच खोलने के लिए क्या पात्रता है यानि एसबीआई सीएसपी कौन खोल सकता है ? अगर आप एसबीआई मिनी बैंक खोलना चाहते है तो आपके पास नीचे बताई गई आवश्यक योग्यता होनी चाहिए ।

Read Also: New SBI Bank Account Open बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले एसबीआई बैंक खाता, वो भी ज़ीरो बैलेंस पर । ये रहे सबसे आसान तरीके

  • SBI Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास वैध पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
  • आवेदक को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए
  • आवेदक व्यक्ति किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए 
  • आवेदक कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए 

SBI Mini Branch ke liye Kya Kya Hona Chahiye ?

  • आवेदक के पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमें बिजली, सिक्योरिटी और इंटरनेट कनेक्शन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए
  • यदि आवेदक के पास अपनी दुकान न हो तो वह किराए की दुकान में भी CSP शुरू कर सकता है 
  • आवेदक के पास नवीनतम टेक्नोलॉजी वाला कंप्यूटर या लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, कलरड प्रिंटर और स्कैनर भी होना चाहिए

Read Also: SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक ? सिर्फ 1 मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

SBI Mini Branch Required Documents List

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • IIBF द्वारा जारी किया गया बैंकिंग सर्टिफिकेट
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
  • कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट अंक पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • अगर आवेदक किराए की दुकान में CSP शुरु करना मालिक के साथ किया गया चाहता है तो दुकान के किराए का एग्रीमेंट

SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दी जाने वाली सेवाएं कौन सी हैं

SBI ग्राहक सेवा केंद्र अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

SBI Mini Branch Kaise Khole Registration Process

अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलना चाह रहे है तो आपको SBI Mini Branch Kaise Khole नीचे दिए स्टेप्स का पालन करना है ।

Read Also: SBI ATM Pin Change Online 2023 भूल गए है ATM पिन ? ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट, घर बैठे हो जाएगा काम ।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ब्रांच मे जाना है ।
  • अपने साथ आवश्यक दस्तावेज व अन्य जरूरी जानकारी साथ ले जानी है ।
  • वहाँ एसबीआई बैंक मैनेजर से आपको एसबीआई मिनी बैंक खोलने की बात करनी है ।
  • अगर आप एसबीआई मिनी बैंक खोलने की पात्रता पूरी रखते है तो आपको एक फॉर्म दे दिया जाएगा जिसे भरकर बैंक मे जमा करवाना है ।
  • या बैंक मैनेजर आपको किसी भरोसेमंद कंपनी की जानकारी देगा जो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने मे सहायता कर सके ।
  • आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर एसबीआई बैंक कियोस्क के लिए आवेदन करना है ।
  • इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको कॉल बैक आएगा और आपको CSP ID के लिए मदद करेगी ।
  • चाहे तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट https://sbi.co.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Read Also: India Post Payment Bank CSP Kaise Khole इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी बैंक कैसे खोलें ? 25 हजार रुपये महीना कमाएं । IPPB CSP की पूरी जानकारी यहाँ से देखे।

इस प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको SBI Mini Branch Kaise Khole किसी भी प्रकार का संदेह है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment