New SBI Bank Account Open बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले एसबीआई बैंक खाता, वो भी ज़ीरो बैलेंस पर । ये रहे सबसे आसान तरीके

New SBI Bank Account Open

एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे खोले, New SBI Bank Account Open, How to Open SBI Bank Account Online, SBI Saving Bank Account Open Online, YONO SBI Bank Account Opening Online Process, SBI Insta Plus Savings Account, SBI Digital Bank Account Open क्या आप भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई मे अपना ज़ीरो बैलेंस का खाता खुलवाना चाहते है ? तो ये काम आप घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे एसबीआई बैंक मे ऑनलाइन खाता खोल सकते है । एसबीआई बैंक मे ज्यादा भीड़ होने के कारण आप लाइन मे लगने या बैंकों के चक्कर काटने से बचना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट मे आपको SBI Bank Account Online Kaise Khole की पूरी जानकारी देने वाले है ।

New SBI Bank Account Open
New SBI Bank Account Open

अब आपको एसबीआई बैंक मे खाता खुलवाने के लिए कोई चक्कर काटने की जरूरत नहीं है । अपने मोबाईल से आप घर बैठे ही एसबीआई ज़ीरो बैलेंस खाता SBI Zero Balance Account Open ऑनलाइन खोल सकते है । ऑनलाइन खाता खुलवाने से आपको बैंक कई सारी सेवाएं भी देता है जिसका फायदा भी उठा सकते है । आज हम जानेंगे एसबीआई बैंक खाता खुलवाने के लिए क्या प्रक्रिया है, कौन – कौन से कागज चाहिए, क्या पात्रता होनी चाहिए ।

Required Documents for New SBI Bank Account Open

Eligibility

  • 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग यह अकाउंट खोल सकते हैं.
  • जो SBI का नया ग्राहक है या फिर जिसके पास सीआईएफ(customer information file (CIF)) नहीं है.
  • जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है वो लोग ये अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं या नहीं खोल सकते हैं.

How to Open SBI Insta Plus Savings Account?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे Google Play Store से एसबीआई बैंक ऑफिसियल एप YONO App को डाउनलोड कर लेना है ।
  • योनो एप इंस्टॉल होने के बाद इसे अपने मोबाईल मे ओपन करें ।
  • एप खुलने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन शो होंगे “Exacting SBI customer” और “New to SBI”
  • यहाँ आपको नया खाता खोलने के लिए “New to SBI” पर क्लिक करना है ।
  • अब आगे आपको Open Saving Account पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ भी आपके पास दो ऑप्शन शो होंगे Without Branch Visit or With Branch Visit
  • अगर आप बिना बैंक जाएं New SBI Bank Account Open करना चाहते है तो Without Branch Visit पर क्लिक करे ।
  • अब यहाँ आपको SBI Insta Plus Saving Account पर क्लिक कर नीचे सबमिट कर देना है ।
  • सबमिट करने के बाद Start New Application पर क्लिक कर आगे बढ़ना है ।
  • अब आपको आधार पैन कार्ड से जुड़े मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी डालकर सबमिट करना है ।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को डालकर वेरीफाई कर दे ।
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पासवर्ड बनाना है । इस पासवर्ड को याद भी रखना है ।
  • SBI ATM Pin Change Online 2023 भूल गए है ATM पिन ? ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट, घर बैठे हो जाएगा काम ।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
  • इसमे पूछी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरते जाना है ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक OTP और आएगा जिसे डालकर वेरीफाई कर दे ।
  • वेरीफाई के बाद आपको SBI टोकन नंबर मिल जाएगा जिसे सेव कर ले।
  • अब आपको “Video Call E Kyc” की डिटेल्स मिलेगी ।
  • विडिओ कॉल KYC के लिए आपको शेड्यूल करना है जिसमे डेट और टाइम का चयन करना है ।
  • इस शेड्यूल के अनुसार आपको विडिओ KYC पूरी करनी है ।
  • विडिओ KYC करते समय आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड और अपने हस्ताक्षर साथ रखना है ।
  • वीडियो केवाईसी के दौरान हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
  • वीडियो केवाईसी में आपकी सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका State Bank of India-SBI में अकाउंट खोल दिया जाएगा.
  • इसके बाद आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा आपके अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल भेज दी जाएगी ।
  • SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक ? सिर्फ 1 मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

Leave a Comment