SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक ? सिर्फ 1 मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

SBI Balance Check Toll Free Number

भारतीय स्टेट बैंक SBI Balance Check Toll Free Number ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की जिसका नाम है SBI Missed Call Service । इस सर्विस के माध्यम से आप घर बैठे अपने एसबीआई बैंक के खाते मे बैलेंस चेक कर सकते है । एसबीआई बैंक ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किये है जिस पर एक मिस्ड कॉल देकर अपने खाते मे जमा राशि चेक कर सकते है ।

SBI Balance Check Toll Free Number
SBI Balance Check Toll Free Number

अगर आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है और अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो आपको बैंक मे जाने की कोई जरूरत नहीं है । अब आप घर बैठे बिना इंटरनेट के अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है । यदि आप SBI बैंक के खाताधारक है और एसबीआई बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल की सेवा का उपयोग करना नहीं आता है तो हम आपको नीचे आसान तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें ?

SBI Missed Call Banking Registration Kaise Karen

एसबीआई बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग (SBI Quick Missed Call Banking)  का उपयोग करने से पहले आपको एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस का रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्टर के लिए आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए । अगर नहीं जुड़ा है तो बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर अपडेट करवा ले । इसके बाद आपको मोबाईल से 07208933148 पर एक टेक्स्ट मेसेज भेजना है ।

Read Also: SBI Mini Branch Kaise Khole एसबीआई मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोले और कमाएं 60 हजार रुपये हर महीने । जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे ।

  • Send SMS, ‘REG<space>Account Number’ to 07208933148
  • e.g. REG 12345678901 Send to “07208933148

Read Also: How To Register Update Mobile Number in SBI Account Online Offline एसबीआई खाते में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर/अपडेट करें

SBI Balance Check Toll Free Number By Missed Call

अब अपने एसबीआई बैंक क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का रजिस्ट्रेशन कर लिया है । अब आपको बैलेंस चेक करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है

Read Also: Old Vs New Tax Regime 2023 किस टैक्स रिजीम मे है ज्यादा बचत । जाने आपकी आमदनी पर कौनसा टैक्स रिजीम रहेगा फायदेमंद ?

SBI Account Balance Enquiry Missed Call Number

आप भी अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस SBI Balance Check Toll Free Number By Missed Call संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको SBI टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

Read Also: New SBI Bank Account Open बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले एसबीआई बैंक खाता, वो भी ज़ीरो बैलेंस पर । ये रहे सबसे आसान तरीके

How To Check SBI Balance Through Sms

अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” टाइप कर 09223766666 पर SMS भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment