SBI e-Mudra Loan Kaise Le
एसबीआई ई-मुद्रा लोन, SBI e-Mudra Loan Kaise Le, SBI e-Mudra Loan in Hindi 2023 SBI e-Mudra Loan Online Apply 2023 एसबीआई ई-मुद्रा लोन स्कीम मे एसबीआई बैंक आपको बिना किसी डॉक्युमेंट्स के घर बैठे 50 हजार रुपये का लोन दे रहा है । यदि आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक मे है तो आपके लिए और भी अच्छी खुशखबरी है । अब आप बिना बैंक जाए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर 50 हजार रुपये का लोन ले सकते है । एसबीआई बैंक की इस स्कीम मे आप नया बिजनस खोल सकते है या अपने बिजनस को और बढ़ा सकते है ।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन मे ज्यादा कागजी कार्यवाही की जरूरत भी नहीं है और ना ही बैंक जाने की । बस आप घर बैठे ही एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले के लिए आवेदन कर सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनट मे । जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव होता है आपके बैंक खाते मे 50 हजार रुपये का लोन जमा हो जाएगा । आज हम आपको इस आर्टिकल मे एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले, आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है ।
SBI e-Mudra Loan Eligibility
- लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख.
- अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष.
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता.
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा.
SBI e-Mudra Loan Required Documents
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
- यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार नंबर
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)
How to Apply Online For SBI E-Mudra Loan Hindi?
- SBI E-Mudra Loan Kaise Le हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट SBI e-Mudra पर आना होगा।
- यहाँ पर आपको नीचे की और Other Services मे E Mudra Loans का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
- यहाँ आपको Proceed For E Mudra के लिंक पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आपको सभी दिशा – निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढना होगा और OK पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको अपनी भाषा सिलेक्ट कर OK कर देना है ।
- अब आपको अपने मोबाईल नंबर व CAPTCHA कोड डालकर VERIFY करना है ।
- नीचे आपको अपना बैंक खाता संख्या और लोन की राशि को दर्ज करनी है और PROCEED के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपके बिजनस की डिटेल्स मांगी जाएगी उसको सही सही भर दे ।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे SUBMIT पर क्लिक कर दे ।
- सबमिट करने के बाद आपके सामने आपकी लोन डिटेल्स (लोन राशि, अवधि, ब्याज दर, EMI) शो हो जाएगी ।
- नीचे की और दिए E-Sign पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपके सामने आपके लोन आवेदन का प्रीव्यू शो होगा ।
- अब आपको OTP के माध्यम E-Sign कर KYC कर लेनी है ।
- OTP से KYC करने के बाद आपका लोन पास हो जाएगा ।
- अब PROCEED बटन पर क्लिक कर दे । अब आपके लोन की फाइनल प्रोसेस पूरी की जाएगी ।
- जैसे ही प्रोसेस पूरी होगी आपके SBI बैंक अकाउंट मे आपके लोन की राशि जमा कर दी जाएगी ।
- भविष्य के लिए इसका एक प्रिन्ट आउट निकाल सेव कर ले ।
रु.50,000 से रु.1 लाख के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।