SBI Deducted Rs 147.5 From Your Account
क्या आपके पास भी SBI Deducted Rs 147.5 From Your Account वाला मैसेज आता है । यदि हाँ तो क्या आप जानते है बिना किसी लेनदेन के आपके सेविंग अकाउंट से ये पैसा कैसे काटा गया । अक्सर ऐसा मैसेज सभी SBI ग्राहकों के पास आता है । अगर आपके अकाउंट से भी बिना किसी लेनदेन के ऐसा पैसा काटा जाता है वो एसबीआई बैंक आपको जो सुविधाएं देता है उनके बदले आपसे इसका चार्ज वसूलता है । एसबीआई की विभिन्न सेवाओ के लिए आपको चार्ज देना होता है । लेकिन ये चार्ज एसबीआई बैंक आपके सेविंग बैंक अकाउंट से काट लेता है । इसके बदले आपके सैविंग अकाउंट के साथ सर्विस जोड़ दी जाती है ।

यदि आप भी एक एसबीआई बैंक के ग्राहक है और इसकी सेवाओ का उपयोग करते है तो आपको सालाना कुछ चार्ज देना होता है । साल मे एक बार अपने सेविंग अकाउंट मे से बिना लेनदेन के पैसों की कटौती देखी होगी । ये कटौती 147.50 रुपये, 206.50 रुपये, 295 रुपये या 413 रुपये की हो सकती है।
SBI Deducted Rs 147.5 From Your Account
अगर एसबीआई बैंक ने आपके सैविंग अकाउंट से भी 147.50 रुपये, 206.50 रुपये, 295 रुपये या 413 रुपये काट लिए है और आपके पास बैंक से SBI Deducted Rs 147.5 From Your Account वाला मैसेज आया है तो आप सोच रहे होंगे की आपके बैंक अकाउंट से बिना किसी लेनदेन के एसबीआई ने ये पैसे क्यों काटे ?
अगर एसबीआई ने आपके खाते मे से ये पैसे काट लिए तो परेशान न हो । आपको बता दे कि आप एसबीआई के अकेले ग्राहक नहीं जिनके खाते मे से 147.50 रुपये कटे हो । एसबीआई के बहुत से ग्राहकों के साथ ऐसा होता है । एसबीआई बैंक डेबिट / एटीएम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के बचत खातों मे से 147.50 रुपये, 206.50 रुपये, 295 रुपये या 413 रुपये की कटौती करता है ।
SBI Debit Card Annual Maintenance Charge
एसबीआई बैंक क्लासिक / सिल्वर / ग्लोबल / कान्टैक्टलेस डेबिट / एटीएम कार्ड मे से किसी भी एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए एसबीआई बैंक ग्राहकों से 125 रुपये सालाना रखरखाव के शुल्क के रूप मे कटौती करता है ।
एसबीआई बैंक युवा डेबिट कार्ड, गोल्ड डेबिट कार्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, या माई कार्ड (इमेज) डेबिट/एटीएम कार्ड मे से किसी भी डेबिट/एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए एसबीआई बैंक ग्राहकों से 175 रुपये सालाना रखरखाव के शुल्क के रूप मे कटौती करता है ।
वही एसबीआई Platinum Debit Card का उपयोग करने वाले ग्राहकों से 250 रुपये और Pride/Premium Business Debit Card का उपयोग करने वाले ग्राहकों से 350 रुपये सालाना रखरखाव के शुल्क के रूप मे कटौती करता है ।

SBI: GST On Debit Card Annual Fee
हमने ऊपर पढ़ा है कि एसबीआई बैंक डेबिट / एटीएम कार्ड उपयोग मे लेने वाले ग्राहकों से सालाना रखरखाव के रूप मे 125, 175, 250 और 350 रुपये का शुल्क वसूलता है । इस कटौती पर एसबीआई बैंक अलग से GST शुल्क की भी कटौती करता है । एसबीआई की इस सर्विस पर 18% GST लागू है ।
अगर आप क्लासिक / सिल्वर / ग्लोबल / कान्टैक्टलेस डेबिट / एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे है तो इसका शुल्क 125 है और इस पर GST (125 X 18%) = 22.5 रुपये जोड़ा गया । यानि आपके खाते से 125+22.50= 147.50 रुपये की कटौती की गई । इसी तरह युवा डेबिट कार्ड, गोल्ड डेबिट कार्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, या माई कार्ड (इमेज) डेबिट/एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे है तो इसका शुल्क 175 रुपये है और इस GST (175 X 18%) = 31.5 रुपये जोड़ा गया । यानि आपके खाते से 206.5 रुपये की कटौती की गई ।
इसी तरह बाकी डेबिट / एटीएम कार्ड पर भी 18% GST लागू है । अब आप जान गए होंगे कि एसबीआई बैंक ने आपके सैविंग अकाउंट से 206.5 रुपये क्यों काट लिए है । उम्मीद करता हूँ आप इस आर्टिकल के माध्यम से एसबीआई डेबिट / एटीएम कार्ड की सेवाओ के लिए बैंक कितनी राशि सालाना चार्ज के रूप मे SBI Deducted Rs 147.5 From Your Account वसूलता है ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |