Dream 11 Me 1st Rank Kaise Laye
ड्रीम 11 मे पहली रैंक कैसे लाएं, Dream 11 Me 1st Rank Kaise Laye, Dream11 Team Prediction for First Rank, Dream 11 Team Kaise Banaye, Dream 11 Me First Rank Kaise Laye, Dream 11 Me 1st Rank Lane Ka Tarika, Dream11 Me First Rank Kaise Prapt Kare, Dream11 Me First Rank Kaise Laye Hindi, भारत मे बहुत सारे Fantasy App हो गए है और लाखों लोग रोजाना इस पर टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है ।

ऐसा ही एक Fantasy Cricket App है जिसका नाम Dream11 App । बहुत सारे लोग Dream11 पर खेलना तो शुरू कर डेटा है लेकिन उनको पता नहीं होता की ड्रीम 11 से पैसे कमाने के लिए ड्रीम 11 पर फर्स्ट रैंक लाना जरूरी होता है । यह बात भी आप अच्छी तरह जानते है कि ड्रीम 11 मे पहली रैंक लाना इतना आसान नहीं होता है । इसके लिए आपको बहुत दिमाग की जरूरत है । आज इस लेख में हम आपको Dream 11 Me 1st Rank Lane Ka Tarika बताने जा रहे है ।
Dream 11 Me 1st Rank Kaise Laye in Hindi
ड्रीम इलेवन जीतने के लिए सभी को इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी है । इससे आपके ड्रीम 11 मे फर्स्ट रैंक कैसे जीते की संभावना बढ़ जाती है ।
Research: ड्रीम 11 टीम बनाते समय पहले खिलाड़ियों की फॉर्म और हाल ही के मैचों मे उनके प्रदर्शन पर आपको रिसर्च करना है । कौनसा खिलाड़ी कैसा खेल रहा है । साथ मे पिच रिपोर्ट, मौसम और टीम स्ट्रक्चर का भी विश्लेषण करना है ।
Read Also: IPL Points Table 2023 in Hindi (Updated) आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, टीम रैंकिंग, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप
Team Balance: ड्रीम 11 टीम बनाते समय अपनी टीम चयन को संतुलित अवश्य करे कि आपकी टीम मे बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का अच्छा संतुलन हो। इसके अलावा पिच रिपोर्ट्स के मुताबिक ही टीम मे खिलाड़ियों का चयन करें । Jan Portal साथ मे कप्तान और उपकप्तान का चयन सोच समझ कर करे ये ही आपको पहली रैंक मे मदद करते है ।
Toss Factor: ड्रीम 11 टीम बनाते समय आपको टॉस पर भी नजर रखनी है । कौनसी टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनती है । उसी के अनुसार टीम बनाए । अगर पहले बल्लेबाजी के चुनी जाती है तो पिच बल्लेबाजों के फ़ेवर मे रहेगी । इसी तरह अगर गेंदबाजी चुनी जाती है तो पिच गेंदबाजों को मदद करेगी ।
Take Risks: ड्रीम 11 मे बड़ी जीत के लिए कभी कभी आपको रिस्क उठाने की जरूरत पड़ सकती है । टीम मे जो बदलाव किये उन खिलाड़ियों को टीम मे शामिल करने की कोशिश करें । कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम मे शामिल करे जो अनकैप्ड या फॉर्म मे नहीं है लेकिन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है ।
Venue Record: ड्रीम 11 मे भाग लेने से पहले आप जिस मैदान पर मैच खेला जाएगा उसके पिछले रिकॉर्ड्स के बारे मे जान ले । इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए है या गेंदबाजी के लिए है । इस मैदान का उच्चतम स्कोर और न्यूनत्तम स्कोर क्या रहा है । इस मैदान पर औसत स्कोर कितना रहा है । मैदान पर पहली पारी और दूसरी पारी खेलने वाली टीमों ने कितने कितने मैच जीते ।
Dream11 मे टीम बनाते समय पिच रिपोर्ट्स देखे ।
सबसे पहले ड्रीम 11 मे टीम बनाने से पहले उस मैदान की पिच रिपोर्ट्स को चेक कर लेना है । पिच बल्लेबाजों के अनुकूल या गेंदबाजी के अनुकूल है । अगर पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है तो पिच से बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी । वही अगर पिच गेंदबाजों के अनुकूल है तो पिच से गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलेगी । पिच पर घास है तो तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी वही पिच सपाट है तो स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी ।
Dream 11 Team Prediction
ड्रीम 11 टीम बनाते समय पिच रिपोर्ट्स को ध्यान मे जरूर रखे । अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है तो आपको दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर इन्फॉर्म बल्लेबाजों को टीम मे शामिल करना है । वही डेथ ओवरों मे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को टीम मे शामिल करना है ।
अगर पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल है तो आपको दोनों टीमों के स्ट्राइकर गेंदबाजों को टीम मे शामिल करना है । और दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को टीम मे शामिल करे ।
अगर पिच स्पिन गेंदबाजी को मदद करती है तो दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों को टीम मे जरूर शामिल करे तो फॉर्म मे है । और दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर को टीम मे शामिल करे ।
Dream11 me Captain and Vice Captain kaise chune in Hindi
ड्रीम 11 मे जीतने के लिए कप्तान और उपकप्तान का सटीक चयन ही आपको पहली रैंक दिला सकता है । कप्तान और उपकप्तान बनाते समय आप सबसे अधिक % वाले खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान बनाने से बचे । क्योंकि इससे आपके जीतने की संभावना कम हो जाती है । जहां तक हो सके तो आपको कप्तान और उपकप्तान उन्ही खिलाड़ियों को बनाना चाहिए जिनको कम लोगों ने टीम मे शामिल किया और कम लोगों ने उन्ही को कप्तान और उपकप्तान बनाया है ।
अगर आपको ड्रीम 11 का बिग पॉट जितना है तो आपको 5% से कम चयन वाले खिलाड़ियों मे से ही टीम के कप्तान और उपकप्तान बनाने की कोशिश करनी चाहिए । जिससे आप उन 90% लोगों से एक ही झटके मे आगे हो जाते है । अभी तक रिकॉर्ड्स के अनुसार बात करे तो 1-2% वाले खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाने वाले लोगों ने ड्रीम 11 मे बिग पॉट जीता है ।
Dream 11 Mega Contest
ड्रीम 11 मे ज्यादातर लोग 1 टीम बनाकर कॉन्टेस्ट मे भाग लेते है जिससे उनकी जीतने की संभावना कम होती है । और हर बार उन्हे हार का सामना करना पड़ता है । अगर आपको ड्रीम 11 मे पहली रैंक लानी है तो आपको एक से अधिक कॉन्टेस्ट मे भाग लेकर या 5-7 टीम लगाकर भाग ले सकते है जिससे आपके ड्रीम 11 जीतने के मौके काफी ज्यादा हो जाते है । इससे आपको बहुत से बेनएफिट्स भी मिल जाते है ।
Read Also: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके
- आप अलग – अलग खिलाड़ी चुन सकते हैं।
- आप एक से अधिक कैप्टन चुन सकते हैं।
- बहुत सारे खिलाड़ी चुन सकते हैं व और भी ऐसे कई फायदे मिल जाएंगे, अगर आप ज्यादा Contests में Participate करते हैं।
“Disclaimer – इस वेबसाइट में निहित जानकारी क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन, सामान्य जानकारी के लिए है। Janportal.com किसी भी उद्देश्य के लिए वेबसाइट या वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के संबंध में पूर्णता, विश्वसनीयता, सटीकता, उपयुक्तता या उपलब्धता के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। कृपया टीम बनाते समय अपने विवेक का उपयोग करें।”