WhatsApp Without Mobile Number बिना मोबाईल नंबर के WhatsApp कैसे बनाएं ? जाने मात्र 2 मिनट मे पूरी प्रोसेस ।

WhatsApp Without Mobile Number

बिना मोबाईल नंबर के व्हाट्सअप कैसे चलाएं, WhatsApp Without Mobile Number, WhatsApp एक मैसेजिंग एप है जो यूजर्स को पूरी दुनिया के साथ इंटरनेट के माध्यम से बातचीत करने के काम आता है । जैसा हम सब जानते है WhatsApp को उपयोग मे लेने के लिए हमारे पास Mobile Number का होना जरूरी है जिसके द्वारा हम अपने मोबाईल मे WhatsApp को लॉगिन करते है लेकिन आज हम आपको बिना मोबाईल नंबर के WhatsApp कैसे बनाएं पूरी जानकारी नीचे दे रहे है । इस प्रोसेस के माध्यम से आप अपने मोबाईल मे व्हाट्सप्प को लॉगिन कर उपयोग मे ले सकते है और अपने प्रियजनों से बातचीत कर सकते है ।

Can You Use WhatsApp without Mobile Number

वर्तमान युग मे WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया जिसके बिना हम रह ही नहीं सकते है । ये हमारे जीवन के साथ जुड़ गया । लेकिन आजकल WhatsApp Hack की वजह से कई लोग अपनी Privacy बनाएं रखने के लिए WhatsApp Account मे अपने मोबाईल नंबर का यूज करना पसंद नहीं करते है । ये बात भी सत्य है कि WhatsApp Account Create करते समय हमे OTP की जरूरत पड़ती है जिससे हमारे नंबर को Verify किया जाता है । क्या आप जानते है WhatsApp का उपयोग मोबाईल नंबर के बिना किया जा सकता है । इस पेज पर हम WhatsApp Without Mobile Number अकाउंट बनाना सीखेंगे ।

Read Also: WhatsApp Account Hacked ऐसे हैक हो सकता है आपका WhatsApp, फटाफट बंद करें ये सेटिंग ।

WhatsApp Without Mobile Number
WhatsApp Without Mobile Number

ये बात भी आप अच्छे से जानते है कि WhatsApp आपको केवल आपके मोबाईल मे दर्ज सिम कार्ड नंबर के माध्यम से Account बनाने देता है । जब हम पहली बार WhatsApp Account बनाते है तो OTP Verify के लिए आपका मोबाईल नंबर माँगता है । अगर आपके पास मोबाईल नंबर है तो आप व्हाट्सअप अकाउंट बनाकर तुरंत चला सकते है । लेकिन बिना मोबाईल नंबर के व्हाट्सअप अकाउंट Verify करने के लिए मोबाईल नंबर के अलावा आपके पास Land Line Number या temporary or virtual number होना जरूरी है । तब आप व्हाट्सअप चला सकते है ।

Read Also: WhatsApp Multi Device Linking व्हाट्सप्प का नया अपडेट । अब एक साथ 4 डिवाइस मे चला सकेंगे अपना व्हाट्सप्प ।

How to use WhatsApp without Mobile Number

  • बिना मोबाईल नंबर के व्हाट्सप्प चलाने के लिए Landline नंबर का उपयोग करें ।
  • सबसे पहले अपने मोबाईल मे WhatsApp इंस्टॉल कर ओपन करें ।
  • Agree बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े ।
  • यहाँ पर अपना लैंडलाइन नंबर दर्ज करें, फिर Next क्लिक करें
  • अब व्हाट्सअप पर मैसेज शो होगा क्या यह नंबर सही है ।
  • डाले गए नंबर को Verify करे और Next पर क्लिक करें ।
  • अब आपको डाले गए नंबर पर एक OTP आएगा । लेकिन Landline Number पर OTP नहीं देख सकते इसके लिए थोड़ा इंतजार करे ।
  • इंतजार करने के बाद Landline Number OTP Verify के लिए आपके स्क्रीन पर “Call Me” का ऑप्शन शो होगा । क्लिक करें ।
  • अब आपके Landline Number पर WhatsApp की तरफ से कॉल आएगा इसे रिसीव करे और बताए गए 6 अंकों के कोड को WhatsApp मे डाले ।
  • अब आपका Landline Number Verify हो जाएगा ।

Read Also: Harley Davidson X350 Launch रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक । जाने कीमत और फीचर्स

इस विधि से, आप लैंडलाइन नंबर का उपयोग करके व्हाट्सएप को सफलतापूर्वक सत्यापित कर सकते हैं। सत्यापन केवल एक बार की प्रक्रिया है, इसलिए आपको इसके बारे में दोबारा चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment