WhatsApp Account Hacked
आज के युग मे सोशल मीडिया का जितना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है उतना ही इनसे नुकसान हो रहा है । हेकर्स आजकल WhatsApp Account Hacked कर पैसे लूट रहे है । अगर समय रहते ध्यान नहीं दिए तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है । हेकर्स WhatsApp हैक कर Contact List मे सेव मोबाईल नंबर पर मैसेज भेज कर UPI के माध्यम से पैसे मांगते है । जब हमारे पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो हम उसकी प्रोफाइल फ़ोटो देखते है तो यह हमारे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी आदि की फ़ोटो होती है । और हम बिना सोचे समझे पैसे ट्रांसफर कर देते है ।

लेकिन जब हम अपने दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी से वापस पैसे मांगते है तब पता चलता है फर्जी नंबर पर प्रोफाइल लगाकर हमसे पैसे लूट लिए । आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको व्हाट्सएप्प अकाउंट (WhatsApp Account Hacked) हैक होने से कैसे बचाएं उसके बारे में संबंधित जानकारी आपको Jan Portal पर दे रहे है तथा उन तरीकों के बारे में बता रहे है जिनका हैकर इस्तेमाल करके आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर लेते हैं।
WhatsApp Account Hacked
व्हाट्सप्प एक सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है । दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । आजकल हेकर्स इंटरनेट की मदद से WhatsApp Account Hacked हैक कर रहे है । आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक होने के बाद हेकर्स आपके व्हाट्सप्प अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते है । और इसका पता आपको चल भी नहीं पाता है । यदि आपके व्हाट्सएप पर अकाउंट पर स्वचालित रूप से कई प्रकार से Unknown गतिविधि हो रही है तो व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है।
Read Also: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके
कैसे पता करें व्हाट्सअप हैक हुआ है या नहीं
व्हाट्सप्प ने अभी हाल ही मे एक नया फीचर व्हाट्सप्प मे ऐड किया है जिसका नाम WhatsApp Multi Device Support यानि कि एक ही व्हाट्सप्प अकाउंट को एक समय मे चार अलग अलग डिवाइसेज मे चला सकते है । इसके अलावा WhatsApp Web के जरिए भी आपका अकाउंट हैक किया जा सकता है । ये फीचर्स व्हाट्सप्प को हैक करने मे मदद करता है ।
आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ये पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको ये काम करना है । अपने स्मार्टफोन मे WhatsApp को ओपन करें । फिर WhatsApp Settings मे जाएं । यहाँ आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा । इस पर क्लिक कर आप पता लगा सकते है आपका व्हाट्सअप अकाउंट किस किस डिवाइस मे लॉगिन है । इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते है आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ।
WhatsApp Account Hacked होने से बचाने के लिए क्या करें
- व्हाट्सप्प को हैक होने से बचाने के लिए व्हाट्सप्प मे Fingerprint Lock सेटिंग चालू रखे ।
- व्हाट्सअप के प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाईल फोटो स्टेटस आदि में ” only for contacts” सेव करें।
- व्हाट्सअप में 2 स्टेप वेरीफिकेशन का प्रयोग करें।
- यदि व्हाट्सअप संबंधी किसी भी प्रकार का OTP आता है। तो उसे किसी के साथ शेयर ना करें।
- WhatsApp Account Hacked, मोबाईल गुम या चोरी हो जाने पर तत्काल व्हाट्सअप deactivate करें
- व्हाट्सअप वेब समय – समय पर चैक करें। कहीं कोई आपका व्हाट्सअप QR कोड स्कैन करके उपयोग तो नहीं कर रहा है ।
- अपनी ईमेल आईडी की हर कही पर उसे न करें । जरूरी हो तो दूसरी काम चलाऊ ईमेल बना लेवे ।
WhatsApp Account Hacked होने से बचाने के लिए इन बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए
- अनजान नम्बर से आने वाले विडियो / आडियो काल रिसीव न करें।
- अनजान व्हाट्सअप ग्रुप से न जुडें तथा अंजान नम्बर से आने वाले ग्रुप्स इन्विटेशन लिंक को टच ना करें।
- व्हाट्सअप में अपनी निजी / परिवारिक जानकारी शेयर नहीं करें।
- किसी भी विडियो / फोटो / मैसेज / लिंक की पुष्टि के बिना शेयर या वायरल न करें।
- सांम्प्रदायिक तथा आपत्तिजनक विडियो / फोटो / मैसेज / लिंक का प्रचार-प्रसार, पोस्ट न करें।
- व्हाट्सअप में आने वाले लक्की ड्रा / लाटरी / ईनाम के प्रलोभन वाले मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न देवें
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |