WhatsApp Multi Device Linking
व्हाट्सप्प ने अपना नया अपडेट WhatsApp Multi Device Linking Feature लॉन्च कर दिया है । आजकल हर व्यक्ति व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर रहा है । ये मेसेजिंग एप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है । व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट लेकर आता रहता है । अब व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस फीचर लेकर आया है । जिसमे यूजर्स अपने एक मोबाईल नंबर को 4 डिवाइस मे एक साथ कनेक्ट कर सकता है ।

व्हाट्सप्प ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स के लिए नए अपडेट के बारे मे जानकारी दी है । वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नई सुविधाओं को पेश कर रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स को लेकर जानकारियां दी हैं। यूजर के लिए ऐप का लिंक भी दिया गया है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने नंबर को मल्टी डिवाइस से लिंकिंग कर सकेगा । व्हाट्सप्प ने एंड्रॉयड और आइओएस दोनों के यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस लिंकिंग फीचर लॉन्च कर दिया है ।
WhatsApp Multi Device Linking
अभी तक ज्यादातर यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप मे ही व्हाट्सप्प का उपयोग किया है । लेकिन अब आप चाहे तो इसे एक साथ 4 डिवाइस मे लॉगिन कर सकते है । इस फीचर्स का सबसे ज्यादा उपयोग ऑफिस या शैक्षिक संस्थानों मे कर सकते है । जिससे एक ही नंबर से आप अपनी सेवा को और बेहतर बना सकते है । इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सप्प चला सकते है ।
Read Also: WhatsApp Account Hacked ऐसे हैक हो सकता है आपका WhatsApp, फटाफट बंद करें ये सेटिंग ।
व्हाट्सप्प ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट कर कहा कि कोई चार्जर नहीं, कोई बात नहीं। अब आप WhatsApp को अधिकतम 4 डिवाइस से लिंक कर सकते हैं, ताकि आपकी चैट सिंक, एन्क्रिप्टेड और फ़ोन के ऑफ़लाइन होने के बाद भी व्हाट्सप्प का उपयोग कर सके, डिवाइस को लिंक करना और भी आसान बनाने के लिए, व्हाट्सप्प ने Windows के लिए एक पूरी तरह से नया ऐप बनाया है.
आप अपने फ़ोन से वेब, डेस्कटॉप और दूसरे डिवाइसेज़ लिंक करके उन पर WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लिंक किए गए 4 डिवाइसेज़ और 1 फ़ोन एक बार में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके पर्सनल मैसेजेस, मीडिया फ़ाइल्स और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. हर डिवाइस WhatsApp के साथ अलग से कनेक्ट होता है. इन सभी डिवाइसेज़ पर यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से उसी तरह सुरक्षित बनी रहेगी जैसे कि WhatsApp पर होती है.
How to Connect WhatsApp Multi Device Linking
आपके पास टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे कई डिवाइस हैं तो इस सब पर एक साथ WhatsApp चलाया जा सकता है। अगर आप इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं तो आज हम आपको WhatsApp 4 Device Link तरीका बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें।
- ऊपरी दाएं कोने पर तीन-बिंदु मेनू पर क्लिक करें, फिर लिंक किए गए डिवाइस चुनें। इससे वह स्क्रीन खुल जाएगी जहां से आप व्हाट्सएप वेब में लॉग इन करते हैं।
- “मल्टी डिवाइस बीटा” पर टैप करें, फिर “बीटा में शामिल हों” पर टैप करें।
- इसके बाद लाइन्ड डिवाइसेज पेज पर वापस जाएं और लिंक ए डिवाइस बटन पर टैप करें।
- अपने सेकेंडरी डिवाइस पर web.whatsapp.com खोलें।
- अपने सेकेंडरी डिवाइस पर दिखाए गए क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन के कैमरे से स्कैन करें।
- एक बार लिंक हो जाने पर, आप अपने स्मार्टफोन को भूल जाएं और व्हाट्सएप वेब का बेफिक्र इस्तेमाल कर करें।
ध्यान दें कि लिंक किए गए डिवाइस पर WhatsApp का उपयोग करने के लिए आपके फ़ोन को ऑनलाइन रहने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि आप 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन का उपयोग नहीं करते हैं तो आपके लिंक किए गए डिवाइस लॉग आउट हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त, आपको अपना व्हाट्सएप खाता पंजीकृत करने और नए उपकरणों को लिंक करने के लिए अपने प्राथमिक फोन की आवश्यकता है।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |