Join Telegram GroupJoin Now

Water Tank Cooling Tips चिलचिलाती धूप मे भी टंकी का पानी रहेगा ठंडा, सबसे बढ़िया देशी जुगाड़, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

Water Tank Cooling Tips

पानी की टंकी को ठंडा कैसे रखे, टंकी के पानी को ठंडा कैसे रखे, Water Tank Cooling Tips, Pani ki Tanki ko Thanda Kaise Rakhe, Tanki ke Pani Ko Thanda Kaise Rakhe, क्या आप भी गर्मियों के मौसम मे टंकी के पानी को ठंडा रखने के उपाय ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आयें है आज हम इस आर्टिकल मे आपको टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए सबसे आसान टिप्स लेकर आयें है । जिससे अपने घर पर ही देशी जुगाड़ अपनाकर पानी को ठंडा रख सकते है ।

साथियों गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों मे जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा वैसे ही गर्मी भी बढ़ेगी । गर्मियों के सीजन मे कमरे को ठंडा रखने के लिए AC या कूलर का इस्तेमाल शुरू कर देते है । लेकिन कभी हम पानी की टंकी पर ध्यान नहीं देते है । जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे ही टंकी का पानी भी गरम होने लगता है ।

Water Tank Cooling Tips
Water Tank Cooling Tips

जब हम नहाने के लिए या किचन मे पानी का इस्तेमाल करते है तो नल से गरम पानी आता है । जिसके कारण टंकी के पानी को इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है । इसके लिए हमे बार बार टंकी के पानी को ठंडा करने के लिए पानी की मोटर चलाकर टंकी मे पानी भरते है जिससे पानी की बर्बादी और बिजली बिल भी बढ़ता है ।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे है जिसे आप खुद करके इस समस्या को हमेशा के हल कर सकते है । जिससे आपके टंकी का पानी ठंडा रहेगा । आइए जानते है इसके बारे मे ।

जूट की बोरी का इस्तेमाल

अगर आप चिलचिलाती धूप मे भी टंकी के पानी को ठंडा रखना चाहते है तो आपको जूट की बोरी का इस्तेमाल करना चाहिए । ये आसानी से बाजार मे भी मिल जाती है । आपको 5-6 जूट की बोरी लेकर उनको पानी मे अच्छी तरह से भिगोकर पानी की टंकी के चारों और बांध दे और उसको ढँक दे । ऐसे करने से आपकी टंकी का पानी जल्दी गरम नहीं होगा । यह एक बेहतरीन उपाय है ।

Read Also: Google Map Se Paise Kaise Kamaye गूगल मैप से हर महीने 50 हजार तक की बम्पर कमाई, ये है सबसे आसान तरीके ।

रस्सी का इस्तेमाल

अगर आपकी टंकी छत पर ऐसी जगह रखी हुई है जहां पर सीधे चिलचिलाती धूप टंकी पर पड़ती है । ऐसी स्थिति मे आप चाहे तो टंकी को ऐसी जगह रखे जहां धूप ना आती हो । लेकिन कई बार टंकी को हटाने मे काफी मुश्किल होती है । ऐसे मे आप टंकी आसपास जिधर से धूप आ रही है 2 रस्सी बांध देवें । अब इन रस्सियों पर कोई मोटा कपड़ा जैसे बेडशीट या चादर डाल दे । जिससे टंकी पर सीधी धूप नहीं आएगी ।

Read Also: SBI Mini Branch Kaise Khole एसबीआई मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोले और कमाएं 60 हजार रुपये हर महीने । जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे ।

थर्माकोल का इस्तेमाल

इन दो तरीकों के अलावा एक और तरीका भी अपना सकते है । इसके लिए आपको थर्माकोल की जरूरत पड़ेगी । थर्माकोल गर्मी की कुचालक होती है । जिससे चिलचिलाती धूप की गर्माहट टंकी तक नहीं पहुँच पट्टी है । आप बाजार से 8-10 थर्माकोल की शीट ले आए । अब आप पानी की टंकी के चारों और थर्माकोल लगाकर किसी रस्सी से या टैप से बांध देवे । अब आपकी टंकी का पानी गरम नहीं होगा ।

Read Also: Teeth Whitening Tips क्या आप भी पीले दांतों से हो गए परेशान, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूध की तरह चमकने लगेंगे दांत

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक दिया गया है।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment