Google Map Se Paise Kaise Kamaye गूगल मैप से हर महीने 50 हजार तक की बम्पर कमाई, ये है सबसे आसान तरीके ।

Google Map Se Paise Kaise Kamaye

गूगल मैप से पैसे कैसे कमाएं, Google Map Se Paise Kaise Kamaye, Google Map Se Paise Kamane Ke Tarike, How to Earn Google Maps 2023 in Hindi जब हम कभी कोई रास्ता भूल जाते है या कहीं नए शहर मे जाते है और उसका रास्ता नहीं जानते है तो Google Map ही एक ऐसा एप है जो हमे सही Location पर पहुंचा देता है । लेकिन क्या आप जानते है Location बताने वाले इस एप से पैसे भी कमा सकते है क्या?

Google Map Se Paise Kaise Kamaye
Google Map Se Paise Kaise Kamaye

जी हाँ गूगल मैप से पैसे भी कमा सकते है । बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि Google Map se Paise Kaise Kamaye । वही बहुत से लोग गूगल मैप के जरिए लाखों रुपये हर महीने कमा रहे है । आज हम इस आर्टिकल मे आपको Google Map se Paise Kaise Kamaye के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे है जिससे आप हर महीने 15-20 हजार रुपये कमा सकते है ।

Google Map Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो डायरेक्ट गूगल मैप से पैसे तो नहीं कमा सकते है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनके माध्यम से आप गूगल मैप से पैसे कमा सकते है । अगर आप गूगल मैप से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे बताएं गए तरीकों से आप आसानी से पैसे कमा सकते है । गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए आपके मोबाईल मे गूगल मैप का एप और जीमेल आईडी लॉगिन होनी चाहिए ।

गूगल मैप में बिज़नेस को ऐड करके पैसे कैसे कमाए ?

आजकल बहुत से लोग अपने बिजनेस को गूगल मैप पर ऐड करके रखते है ताकि ग्राहक आसानी से उनके बिजनेस पते पर जाकर खरीददारी कर सके । आप गूगल मैप मे स्क्रीन पर पेट्रोल, रेस्टोरेंट, होटल, कैफै, शॉपिंग मॉल, किराना स्टोर आदि देखते होंगे । जब किसी को इनमे से कुछ भी देखना हो तो वे डायरेक्ट इन पर क्लिक कर अपने आसपास के स्थान देख सकते है ।

Read Also: Google Pay Account Kaise Banaye गूगल पे अकाउंट बनाकर कमाएं रोजाना ₹500 से ₹2000

लेकिन क्या आप जानते है ये बिजनेस अपने आप ही गूगल मैप ऐड नहीं होते है । इनको ऐड करना पड़ता है । अगर आप लोगों के बिजनेस को गूगल मैप मे ऐड करते है । तो उसके बदले आप उनसे 200 से 1000 रुपये तक चार्ज ले सकते है । इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी । आपको पेट्रोल, रेस्टोरेंट, होटल, कैफै, शॉपिंग मॉल, किराना स्टोर जैसे कई स्थानों पर जाकर बिजनेस के मालिक को गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करने के फायदे बताने होंगे ।

अगर वो आपकी बातों से सहमत होते है तो उनके बिजनेस को गूगल मैप मे ऐड करके उसका चार्ज वसूल सकते है जिसे वो आसानी से आपको दे देंगे । अगर आप दिन भर में 10 बिजनेस को भी गूगल मैप में ऐड कर देते हैं और आप दिनभर मे 2000 से 10000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

Read Also: Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ? बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ? सम्पूर्ण प्रोसेस जाने ।

गूगल मैप में बिज़नस ऐड कैसे करें

  • सबसे पहले ऊपर Google Map Profile पर क्लिक करें और Add your business पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपके अपने Business का नाम और Category को भरकर करके Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने Business की सारी Details भरनी है जैसे – 
  • Business Location, Service Area, Contact Detail, आपकी सर्विस, बिज़नस के खुलने और बंद होने का समय इस प्रकार की सारी जानकारी Submit कर लीजिये.

गूगल मैप पर लोकल गाइड बनकर पैसे कैसे कमाएं ?

गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करके पैसे कमाने के अलावा आप गूगल मैप पर लोकल गाइड का काम भी कर सकते है । लेकिन आपको एक बात बता दे गूगल मैप पर लोकल गाइड बनकर आप पैसे नहीं कमाते है बल्कि आपको रिवार्ड्स मे गूगल पॉइंट देता है । यानि आप गूगल मैप लोकल गाइड से पॉइंट्स कमा सकते है ।

जब आप कहीं पर घूमने जाते है या किसी मॉल या होटल मे जाते है । उन स्थानों के बारे मे रेटिंग दे सकते है या उनके बारे मे रिव्यू लिख सकते है । इसके बदले गूगल मैप आपको पॉइंट्स देता है ।

गूगल मैप पर पॉइंट प्राप्त करने के तरीके निम्न हैं

  • Review – आप जिस स्थान में गए वहां के बारे में रिव्यु add कर सकते हैं.
  • Rating – अपने अनुभव के अनुसार visit किये गए place की रेटिंग दे सकते हैं.
  • Answer – Visit किये गए स्थानों के बारे में कुछ सरल प्रशनों के उत्तर दे सकते हैं.
  • Photo and Video – Visit किए गए स्थान की फोटो लेकर या विडियो बनाकर गूगल मैप में जोड़ सकते हैं.
  • New Place – नए स्थान की जानकरी गूगल मैप में जोड़ सकते हैं.
  • New Road – किसी नए रोड की जानकरी को आप गूगल मैप में add कर सकते हैं.
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment