SBI YONO Username Password Reset अगर भूल गए हैं एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड, मात्र 2 मिनट ऐसे करें रीसेट

SBI YONO Username Password Reset

एसबीआई योनो यूजरनेम पासवर्ड कैसे रीसेट करें ?, SBI YONO Username Password Reset, How to Forgot SBI Yono Username Password एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सेवा का लाभ देने के लिए योनो एसबीआई एप लॉन्च किया था । योनो एसबीआई एप के माध्यम से भी आप एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है ।

योनो एसबीआई एप मे लॉगिन करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर सेट करना होता है । लेकिन कई बार एसबीआई योनो के ग्राहक अपने यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाते है । जिससे वे एसबीआई योनो एप मे लॉगिन नहीं कर पाते । अगर आप भी योनो एसबीआई का यूजरनेम पासवर्ड भूल गए है तो आपको बैंक मे जाने की कोई आवश्यकता नहीं ।

SBI YONO Username Password Reset
SBI YONO Username Password Reset

आज हम आपको इस आर्टिकल मे घर बैठे ही ऑनलाइन प्रोसेस से एसबीआई योनो यूजरनेम पासवर्ड रीसेट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप बता रहे है । जिससे आप मिनटों मे ही योनो एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड रीसेट कर सकते है ।

How to Reset SBI YONO Username

अगर आप योनो एसबीआई यूजरनेम या पासवर्ड रीसेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/ पर विजिट करना है ।

यहाँ पर आपको Personal Banking वाले सेक्शन मे नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है । अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । जहां आपको Continue to Login पर क्लिक करना है ।

Read Also: SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक ? सिर्फ 1 मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

अब यहाँ पर आपको Forget User Name या Login Password पर क्लिक करना है। अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे ।

इनमे आपको Forgot SBI Yono Username को सिलेक्ट करना है । सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है । अब यहाँ पर आपसे बैंक खाते के बारे मे जानकारी मांगी जाएगी ।

आपको यहाँ पर मांगी गई जानकारी CIF नंबर (जो बैंक खाते की पासबुक मे है), देश, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और कैप्चा कोड की जानकारी भरनी है । ये सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद नीचे Submit पर क्लिक कर दे ।

Read Also: New SBI Bank Account Open बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले एसबीआई बैंक खाता, वो भी ज़ीरो बैलेंस पर । ये रहे सबसे आसान तरीके

अब सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा । जिसे आपको टाइप कर इंटर करना है । OTP डालने के बाद आपके सामने आपका YONO SBI Username दिखाई देगा । जिसे आप नोट कर लेवे ।

इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मैसेज के माध्यम से USERNAME आ जाएगा । इस तरह से आप SBI YONO Username Forgot Reset कर सकते है ।

How to Reset SBI YONO Password

अगर आप योनो एसबीआई यूजरनेम या पासवर्ड रीसेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/ पर विजिट करना है ।

यहाँ पर आपको Personal Banking वाले सेक्शन मे नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है । अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । जहां आपको Continue to Login पर क्लिक करना है ।

अब यहाँ पर आपको Forget User Name या Login Password पर क्लिक करना है। अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे ।

Read Also: SBI ATM Pin Change Online 2023 भूल गए है ATM पिन ? ऐसे चुटकियों मे करे पिन रीसेट, घर बैठे हो जाएगा काम ।

इनमे आपको Forgot SBI Yono Login Password को सिलेक्ट करना है । सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है । अब यहाँ पर आपसे बैंक खाते के बारे मे जानकारी मांगी जाएगी ।

अब आपको यहाँ मांगी गई जानकारी SBI YONO Username, Account Number, देश, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करनी है । ये सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद नीचे Submit पर क्लिक कर दे ।

अब सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा । जिसे आपको टाइप कर इंटर करना है । नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे । अब अपना एसबीआई योनो का पासवर्ड रीसेट करें।

अपना नया पासवर्ड बनाएं और उसे दुबारा से वेरीफाई करें । अब नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे । अब आपका योनो एसबीआई पासवर्ड रीसेट हो जाएगा। चाहे तो आप इसे अपने एटीएम कार्ड डिटेल्स से या प्रोफाइल पासवर्ड से भी अपना लॉगिन पासवर्ड रीसेट कर सकते है । इस तरह से आप SBI YONO Username Password Reset कर सकते है ।

एसबीआई योनो यूजरनेम और पासवर्ड कैसे रीसेट करें ? इसके बारे मे हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाया है । अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको एसबीआई योनो यूजरनेम पासवर्ड रीसेट करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे । धन्यवाद।

Leave a Comment