SBI Card धारकों के लिए बड़ा झटका, एसबीआई ने किया बड़ा बदलाव, अब अगले महीने से नहीं मिलेगी ये सर्विस, जाने पूरी जानकारी

SBI Card in Big Changes Will Happen From 1 May

एसबीआई बैंक ने अपने SBI Card धारकों को बड़ा झटका दिया है । अगर आप एसबीआई कैशबेक कार्ड धारक तो आपके लिए बुरी खबर है । एसबीआई कार्ड ने SBI Cashback Card मे बड़ा बदलाव कर दिया है । इस कैशबेक कार्ड मे मिलने वाले फ़ायदों मे काफी बदलाव किया गया है । एसबीआई 1 मई 2023 से एसबीआई कार्ड और एसबीआई कैशबेक कार्ड मे दी जारी रही सेवाओ मे बदलाव कर लागू करेगी ।

SBI Card in Big Changes Will Happen From 1 May
SBI Card in Big Changes Will Happen From 1 May

एसबीआई कार्ड अपनी कुछ सेवाएं बैंक करने की भी घोषणा की है । एसबीआई कैशबेक कार्ड मे दिए जा रहे घरेलू एयरपोर्ट लाउंज को बंद करने की घोषणा कर दी है । आपको बता दे एसबीआई देश के 21 हवाईअड्डों पर 42 लाउंज के साथ टाइअप है । इसमे एक वर्ष में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट (प्रति तिमाही 1 विज़िट) फ्री है । अब 1 मई से एसबीआई कार्ड से मिल रही इस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा ।

Read Also: SBI e-Mudra Loan Kaise Le बिना किसी डॉक्युमेंट्स के बस 5 मिनट मे घर बैठे एसबीआई दे रहा है 50,000 रुपये का लोन। ऐसे करे आवेदन ।

इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे स्कूल और शैक्षिक सर्विस, बीमा, आभूषण, स्टोर, रैलमार्ग जैसी सेवाओ पर कैशबेक नहीं मिलेगा । वही ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग पर अधिकत्तम 5 हजार रुपये तक का कैशबेक मिलेगा । इससे पहले 10 हजार रुपये तक का कैशबेक मिलता था ।

जानिएं Cashback SBI Card के खास फीचर्स

  • बता दें कि मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के कैशबैक एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को कही भी खरीदारी करने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है। इसका अर्थ है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
  • इसके अलावा ऑफलाइन पेमेंट और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
  • नए बदलाव के बाद ज्वैलरी खरीदने पर कैशबैक नहीं मिलेगा।
  • पेंट्रोल भरवाने पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये कर का फ्यूल खरीदने पर 1 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है।
  • कैशबैक एसबीआई कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को टैप एंड पे की सहुलियत मिलती है।
  • ये कार्ड वहां भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर वीजा (Visa) कार्ड नहीं चलता है।

जानिएं कैशबैक एसबीआई कार्ड के चार्ज

  • बता दें कि इस कार्ड को बनवाने के लिए 999 रुपये लगते हैं।
  • इस कार्ड की रिन्यूअल फी 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाती है.
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment