SBI Card in Big Changes Will Happen From 1 May
एसबीआई बैंक ने अपने SBI Card धारकों को बड़ा झटका दिया है । अगर आप एसबीआई कैशबेक कार्ड धारक तो आपके लिए बुरी खबर है । एसबीआई कार्ड ने SBI Cashback Card मे बड़ा बदलाव कर दिया है । इस कैशबेक कार्ड मे मिलने वाले फ़ायदों मे काफी बदलाव किया गया है । एसबीआई 1 मई 2023 से एसबीआई कार्ड और एसबीआई कैशबेक कार्ड मे दी जारी रही सेवाओ मे बदलाव कर लागू करेगी ।

एसबीआई कार्ड अपनी कुछ सेवाएं बैंक करने की भी घोषणा की है । एसबीआई कैशबेक कार्ड मे दिए जा रहे घरेलू एयरपोर्ट लाउंज को बंद करने की घोषणा कर दी है । आपको बता दे एसबीआई देश के 21 हवाईअड्डों पर 42 लाउंज के साथ टाइअप है । इसमे एक वर्ष में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट (प्रति तिमाही 1 विज़िट) फ्री है । अब 1 मई से एसबीआई कार्ड से मिल रही इस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा ।
इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे स्कूल और शैक्षिक सर्विस, बीमा, आभूषण, स्टोर, रैलमार्ग जैसी सेवाओ पर कैशबेक नहीं मिलेगा । वही ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग पर अधिकत्तम 5 हजार रुपये तक का कैशबेक मिलेगा । इससे पहले 10 हजार रुपये तक का कैशबेक मिलता था ।
जानिएं Cashback SBI Card के खास फीचर्स
- बता दें कि मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के कैशबैक एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को कही भी खरीदारी करने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है। इसका अर्थ है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
- इसके अलावा ऑफलाइन पेमेंट और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
- नए बदलाव के बाद ज्वैलरी खरीदने पर कैशबैक नहीं मिलेगा।
- पेंट्रोल भरवाने पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये कर का फ्यूल खरीदने पर 1 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है।
- कैशबैक एसबीआई कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को टैप एंड पे की सहुलियत मिलती है।
- ये कार्ड वहां भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर वीजा (Visa) कार्ड नहीं चलता है।
जानिएं कैशबैक एसबीआई कार्ड के चार्ज
- बता दें कि इस कार्ड को बनवाने के लिए 999 रुपये लगते हैं।
- इस कार्ड की रिन्यूअल फी 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाती है.
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |