Google Pay ने लॉन्च किया नया धांसू फीचर । अब बिना UPI पिन के भी हो सकेगा तेजी से पेमेंट, इन 5 स्टेप्स मे करे नए फीचर को एक्टिवेट ।

Google Pay UPI Lite Launch

गूगल पे का उपयोग करने वाली भारतीय यूजर्स के बड़ी खुशखबरी है । गूगल पे ने Phone Pe और PayTM की तरह ही एक ऐसा नया धांसू फीचर लॉन्च किया है जिसमे पिन डाले बिना ही सीधे पेमेंट कर सकते है । गूगल पे ने भारत मे UPI Lite फीचर लॉन्च कर दिया है । ये फीचर अब छोटे छोटे पेमेंट करना सरल और तेज बनाता है । गूगल पे यूपीआई लाइट फीचर के लॉन्च होने से यूजर्स के लिए UPI पेमेंट करना अब और भी तेज हो गया है ।

Google Pay UPI Lite Launch
Google Pay UPI Lite Launch

आपको बता दें कि पिछले साल 2022 सितंबर में यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया था। इस फीचर का मकसद लो-वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को फास्ट और सरल बनाना था। यूपीआई लाइट के जरिए रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को सिंगल क्लिक में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आप भी गूगल पे यूजर्स हैं तो यहां जानें UPI Lite फीचर एक्टिवेट करने का सिंपल तरीका…

Google Pay UPI Lite से एक दिन मे कितना ट्रांजैक्शन कर सकते है

गूगल पे का यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च होने से अब यूजर्स पेमेंट करने मे तेज स्पीड मिलेगी । गूगल पे यूपीआई लाइट मे आप एक बार मे 2000 रुपये Google Pay UPI Lite Wallet मे ऐड कर सकते है । 24 घंटे मे आप अधिकट्टम 4000 रुपये वॉलेट मे ऐड कर सकते है । Google Pay अपने UPI Lite यूजर्स को एक बार मे 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की परमिशन देता है।

Read Also: Google Pay se Paise Kaise Kamaye अब घर बैठे गूगल पे से रोजाना कमाएं ₹2000, जाने सबसे आसान नए तरीके ।

यानि आप बिना UPI Pin के 200 रुपये तक का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं। अगर आप किराने का सामान, स्नैक्स या फिर कैब का पेमेंट करना चाह रहे हैं, तो अब यूपीआई से तेजी से पेमेंट कर पाएंगे, वो भी पिन डाले बगैर। बता दें कि Google Pay पर आप सिर्फ एक ही UPI Lite अकाउंट बना सकते हैं।

Read Also: Google Pay Account Kaise Banaye गूगल पे अकाउंट बनाकर कमाएं रोजाना ₹500 से ₹2000

How to Activate Google Pay UPI Lite Feature

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे Google Pay एप ओपन करना है ।
  • अब होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें ।
  • अब Set Up Payment Method मे UPI Lite Pay Pin Free पर क्लिक करें ।
  • दी गई जानकारी पढ़ें और UPI LITE को एक्टिव करने के लिए Continue पर क्लिक करें ।
  • अब आपके बैंक अकाउंट को लिंक करना है और डिटेल्स को वेरीफाई करना है ।
  • अपने UPI Lite Wallet मे पैसे ऐड करे और UPI PIN इंटर करें ।
  • लिंकिंग प्रोसेसर पूरा हो जाए तो आपको एक नोटिफिकेशन या मैसेज मिलेगा. इसमें ये लिखा होगा कि UPI LITE सक्सेसफुली एक्टिव हो गया है.
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment