Bijli Meter Ka Jugaad
बिजली बिल कैसे कम करें, Bijli Meter Ka Jugaad, बिजली मीटर मे लगाएं ये जुगाड़, 1 रुपये भी नहीं आएगा बिजली का बिल, जानिए इस डिवाइस के बारे मे – आप भी बिजली बिलों से परेशान है और आपके घर का बिजली बिल भी बहुत ज्यादा आ रहा है । वही गर्मियों के मौसम मे घर मे एसी कूलर का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है । जिनमे बहुत बिजली खर्च होती है । ऐसे मे आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है ।

आज हम आपको ऐसे ही जुगाड़ के बारे मे बताने जा रहे है जिसे घर पर लगाने के बाद बिजली बिल की टेंशन ही खत्म हो जाती है । अगर आप भी इस डिवाइस को अपने घर मे लगाते है तो आपको बिजली बिल का 1 रुपया भी नहीं देना होता है । वही इस जुगाड़ की खासियत ये भी है कि इसे भारत सरकार द्वारा भी प्रमोट किया जा रहा है । तो आइए जानते है इस बेहद खास बिजली मीटर जुगाड़ के बारे मे ।
आपको बता दे भारत सरकार बिजली की खपत कम करने के लिए सौर ऊर्जा पर ज्यादा फोकस कर रही है । देश मे सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं है ऐसे मे भारत सरकार सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा पर आधारित डिवाइस खरीदने पर बल दे रही है । ताकि बिजली की भी बचत हो और आपके घर मे बिजली भी आती रहे ।
सरकार सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों पर सब्सिडी भी दे रही है । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सौर ऊर्जा पर आधारित डिवाइस उपयोग कर सके । मार्केट मे सौर ऊर्जा से चलने वाली ऐसी ही एक डिवाइस है जिसको सर्दियों मे उपयोग करने पर बिजली बिल ज़ीरो आ सकता है ।
Bijli Meter Ka Jugaad – hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp
इस डिवाइस का नाम है Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है । इस सोलर लाइट को आप छत, गार्डन, बालकनी, सहित की जगहों पर बिना बिजली के भी उपयोग कर सकते है । इसे आप Amazon, Flipkart सहित इसकी ऑफिसियल वेबसाईट से भी ऑनलाइन खरीद सकते है । इसकी कीमत भी 500 रुपये से कम है ।
इसमें खास है कि अंधेरा होने के बाद यह खुद जल उठेगी. जैसे ही रोशनी या धूप आएगी तो यह अपने आप बंद हो जाएगी. यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. इसको प्लास्टिक से बनाया गया है. 6 घंटे चार्ज करने पर इसको 18 घंटे तक चलाया जा सकता है.
इस सोलर लाइट मे 2V 120mA 24W सौर पैनल और 1.2V 600mAh बैटरी दी हुई है । इसकी बैटरी को चार्ज होने मे 4-6 घंटे लगते है, एक बार चार्ज होने के बाद इसे लगभग 18 घंटे तक काम मे लिया जा सकता है । इस सोलर लाइट को इस तरीके से डिजाइन किया गया है जिसपर बारिश, सर्दी, गर्मी के मौसम मे आसानी से काम मे ले सकते है । यानि यह वाटरप्रूफ है ।
साथ इस सोलर लैम्प की एक बड़ी अच्छी खासियत ये भी है यह औटोमेटिक ऑन / ऑफ होती है । इसमे दिए गए सेन्सर की मदद से यह अपने आप ही बंद चालू हो जाती है । यानि जैसे ही सूरज छिप जाएगा और अंधेरा हो जाएगा तो यह खुद ही चालू हो जाएगी । और जैसे ही सुबह होगी और धूप आते ही यह अपने आप ही बंद हो जाएगी ।
इसकी इन्ही खसियतों की वजह से आपके बिजली के बिलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा बिजली बिलों के खर्चे को बचा सकते है ।