SBI Bank Account Branch Change अब घर बैठे 5 मिनट मे अपने एसबीआई बैंक अकाउंट की ब्रांच करे ट्रांसफर । जानिए पूरी प्रोसेस

SBI Bank Account Branch Change

एसबीआई बैंक अकाउंट ब्रांच कैसे बदले, SBI Bank Account Branch Change, एसबीआई बैंक अकाउंट ब्रांच कैसे ट्रांसफर करें, SBI Bank Account Branch Transfer, आजकल लोगों का पता जल्दी जल्दी बदलता राहत है, ऐसे मे उनको अपने बैंक खाते की ब्रांच ट्रांसफर करवाने मे बहुत दिक्कत होती है । अगर आपका एसबीआई बैंक मे बचत खाता या सैलरी अकाउंट है और आपका एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर हो गया है या अपने नजदीकी बैंक मे अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते है तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने एसबीआई बैंक अकाउंट की ब्रांच चेंज कर सकते है ।

SBI Bank Account Branch Change
SBI Bank Account Branch Change

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन ब्रांच बदलने की सुविधा देता है । इस सुविधा से आप SBI Bank Account Branch Online Transfer कर सकते है । इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने बैंक खाते की KYC अपडेट करा लेवल । और अपने मोबाईल नंबर अपने बैंक खाते से लिंक जरूर करा लेवें । आइए, जानते हैं कि एसबीआई खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कराने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?

Read Also: How To Register Update Mobile Number in SBI Account Online Offline एसबीआई खाते में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर/अपडेट करें

SBI Bank Account Branch Change Online

अगर आप भी अपने एसबीआई बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेट बाय स्टेप चरणों का पालन करे । इस प्रक्रिया से आप घर बैठे एसबीआई ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर कर सकते है । आपको इसके लिए बैंक मे जाने की भी जरूरत नहीं होगी ।

Read Also: SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे करें चेक ? सिर्फ 1 मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

How to Change SBI Bank Account Branch to Another Branch Online Transfer

  • सबसे पहले आपको एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना है ।
  • यहाँ पर आपको Personal Banking टैब मे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब Continue to Login पर क्लिक कर एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग के Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है ।
  • लॉगिन होने के बाद आपको e-Service के विकल्प मे Transfer SBI Saving Account पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिसे आप दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर करना चाहते है ।
  • अब जिस ब्रांच मे आपको अकाउंट ट्रांसफर करना है उसका IFSC कोड डालना है ।
  • एक बार अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को चेक कर ले और कन्फर्म करें ।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर कन्फर्म कर दे ।
  • अब आपके SBI Bank Account Branch Transfer की प्रोसेस शुरू कर दी जाएगी ।
  • इसके बाद एक हफ्ते के अंदर यह नई ब्रांच में पहुंच जाएगा, और आप वहां से बैंकिंग की सभी सुविधाएं ले सकेंगे. 
  • Read Also: SBI YONO Username Password Reset अगर भूल गए हैं एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड, मात्र 2 मिनट ऐसे करें रीसेट

SBI Bank Account Branch Online Kaise Change Kare इसके बारे में हमने विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको SBI Bank Account Branch Online Transfer Kaise Kare के बारे मे एकदम सटीक और सही जानकारी मिल गई होगी ।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे । धन्यवाद।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment