RSMSSB VDO District Allotment List 2023 राजस्थान वीडीओ जिला आवंटन लिस्ट । यहाँ से चेक करे अपना जिला ।

RSMSSB VDO District Allotment List 2023

राजस्थान वीडीओ जिला आवंटन 2023, RSMSSB VDO District Allotment List 2023, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती – 2021 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद कुल 5396 पदों पर संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा दस्तावेज सत्यापन का कार्य कर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को नियुक्ति के लिए अर्थना भेजी ।

RSMSSB VDO District Allotment List 2023
RSMSSB VDO District Allotment List 2023

जिसके अनुसार अभ्यर्थियों की सूची संलग्न प्रेषित की जा रही है जिनके पदस्थापन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ दी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम एवं मेरिट / सवर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर जिले का आंवटन किया गया है। इस संबंध में निवेदन है कि आपके जिलें में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध नियमानुसार इनके नियुक्ति आदेश दिनांक जारी किये जाते है ।

लगभग ढाई साल हो गए भर्ती को

वीडीओ प्री परीक्षा मे कुल 175757 (NTSP-168750 व TSP-7007) अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस परीक्षा के लिए चयन किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया । जिसका राजस्थान वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 दिनांक 30 जुलाई 2022 को जारी किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा मे दस्तावेज सत्यापन हेतु कुल पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।

Read Also: RPSC 2nd Grade Result जारी । यहाँ से चेक करे रिजल्ट व कट ऑफ मार्क्स

राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा 09 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2022 को जारी कर दिया था । इसी क्रम में उक्त पदों हेतु चयनित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया था । जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन करने का कार्य 23 सितंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया । इसके बाद अभ्यर्थियों को राजस्थान वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया था ।

RSMSSB VDO District Allotment List 2023 Kab Jari Hoga ?

बड़ी खुशखबरी – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए सभी जिलों की आवंटन लिस्ट जारी कर दी है ।

राजस्थान वीडीओ भर्ती मे चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन सूची का इंतजार है । अभ्यर्थी लंबे समय से जिला आवंटन लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे है । ताजा अपडेट के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने ट्वीट कर कहा “ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित 5156 अभ्यार्थियों को जिला आवंटन किए जाने का अनुमोदन किया।

वही बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी दी “VDO भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन की सूची 3 बजे से पहले जारी हो जाएगी l साथ में नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर भी जारी होगा l” अब जैसे ही जिला आवंटन की सूची जारी होती है आपको इस पेज पर सूचना दे दी जाएगी ।

RSMSSB VDO District Allotment List 2023 की मुख्य बाते ।

चयनित अभ्यर्थियों की दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप मे नियुक्त किया जाना है ।

परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम दरों पर संदत्त किया जाएगा एवं अन्य शर्ते राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित नियमों के अनुसार संदत्त होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करें की अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच कर प्रमाण पत्र उसी दिन अभ्यर्थियों को उपलब्ध करावें, जिससे अभ्यर्थी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत कर सकें ।

अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त किये जायें।

Read Also: REET Mains Cut Off 2023 लेवल 1 व लेवल 2 मे इतने नंबर वाले का पक्का सिलेक्शन । ये रहेगी सटीक कट ऑफ ।

District Allotment ListClick Here
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment