रीट कट ऑफ मार्क्स 2023, REET Mains Cut Off 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक किया गया । जिसमे रीट लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को पहली पारी मे आयोजन किया वहीं बाकी पारियों मे लेवल 2 के विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी एक बात ही जानना चाहते है कि अब रीट लेवल 1 और लेवल 2 की कट ऑफ कितनी जाएगी । जिससे वे अपने आप को संतुष्ट कर सके ।
REET Mains Cut Off 2023
हालांकि रीट की कट ऑफ कई स्थितियों से निर्धारित होती है । सबसे पहले परीक्षा मे कितने अभ्यर्थियों ने भाग लिया । पेपर का स्तर कैसा रहा । परीक्षा का आयोजन कितने पदों के लिए किया जा रहा है । ये सभी फैक्टर कट ऑफ निर्धारण करते है । इन सभी बातों का विश्लेषण करने के बाद हमने भी कट ऑफ तैयार की । नीचे टेबल मे रीट कट ऑफ केटेगरी वाइज़ दी हुई है ।
रीट ऑफिसियल आन्सर की जारी होने के बाद से रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है । विभिन्न सोशल मीडिया पर जो अभ्यर्थी पहले अपने नंबर ज्यादा बता रहे थे वे भी नीचे आ गए । ऐसे मे इस बार की कट ऑफ काफी संशय देखने को मिल रहा है । फिर भी एक अनुमानित कट तैयार कर आपके साथ शेयर कर रहे है ।