Rs 436 Deducted From Your Bank Account
इस महीने आपके बैंक से Rs 436 Deducted From Your Bank Account वाला मैसेज आ सकता है । बैंक आपके अकाउंट मे से अपने आप ही 436 रुपये काट सकता है । ऐसा इसलिए कि अगर अपने भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की पॉलिसी ले रखी है तो आपके बैंक खाते मे से 436 रुपये कट सकते है ।
आपको बता दे प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 मे सभी लोगों को बीमा कवरेज देने के लिए दो नई योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी ।

केंद्र सरकार की इन दोनों प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSYY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) योजनाओ की अवधि 01 जून से 31 मई तक होती है । जिसमे आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है ।
अगर बीमित व्यक्ति की किसी दुर्घटना मे मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये की इन्श्योरेन्स राशि दी जाती है । इस योजना के लिए 436 रुपये की प्रीमियम राशि है । जो आपके बैंक एसबीआई या अन्य बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते मे से ऑटो डेबिट के माध्यम से काट ली जाती है ।
इन योजनाओ का लाभ 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के नागरिक उठा सकते है । जिसके लिए आपको 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है । यह राशि आपके बैंक खाते मे काटी जाती है । इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट मे ऑटो डेबिट फीचर एक्टिवेट करना जरूरी है ।
Rs 436 Deducted From Your Bank Account
बैंकों द्वारा लोगों के खातों मे से 436 रुपये काट लिए जाते है । यह राशि इन योजनाओ से जुड़े हुए लोगों के बैंक खातों मे से मई महीने मे काट ली जाती है । बैंकों द्वारा इन योजनाओ का नवीनीकरण 1 जून से किया जाता है । नवीनीकरण की राशि 436 रुपये 01 जून से पहले यानि मई महीने मे कभी भी बैंक अकाउंट से काट ली जाती है ।
यदि आप भी किसी कारणवश इन योजनाओ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSYY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ नहीं लेना चाहते है तो अपने बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट वाला फीचर बैंक करना होगा । जिसके बाद आपके बैंक खाते से 436 रुपये की प्रीमियम राशि नहीं कटेगी ।
Rs 436 Deducted From Your Bank Account Kaise Band Kare
इसके लिए आपको अपने बैंक मे जाना होगा जहां आपका खाता है । वहाँ पर अपने बैंक खाते से जुड़ी हुई इन योजनाओ की नवीनीकरण राशि रोकने के लिए कह सकते है । इसके अलावा आपके बैंक खाते मे प्रीमियम की पर्याप्त राशि नहीं है तो ऑटो डेबिट नहीं होगा । इस तरह से इन योजनाओ की प्रीमियम राशि समय पर जमा नहीं होती तो आपकी पॉलिसी अपने आप ही रद्द हो जाएगी । और आपके बैंक खाते मे से 436 रुपये कटने भी बंद हो जाएंगे ।
Read Also: CIBIL Score Check Online Free 2023 घर बैठे ऑनलाइन चेक करे अपना सिबिल स्कोर, ये रहा सबसे आसान तरीका
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे धन्यवाद।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |