Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan DA Hike 2023 केंद्र की तर्ज पर राज्य मे महंगाई भत्ते मे 4 फीसदी बढ़ोतरी । आदेश हुए जारी ।

Rajasthan DA Hike 2023

राजस्थान महंगाई भत्ता 2023, Rajasthan DA Hike 2023, राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्यों के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ते मे बढ़ोतरी कर दी है । राजस्थान सरकार ने भी महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाकर 38% से 42% कर दिया है । अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया है । इससे आपकी सैलरी मे भी बढ़ोतरी होगी ।

Rajasthan DA Hike 2023
Rajasthan DA Hike 2023

कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की कैबिनेट की बैठक मे केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की थी । अब कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा । अब इसे राजस्थान सरकार ने लागू कर दिया है ।

जनवरी 2023 से मिलेगा 4% महंगाई भत्ता

राजस्थान वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । Rajasthan DA Hike 2023 का लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की खुशखबरी मिली है । राजस्थान सरकार ने इसे 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया है । आपको बता दे सरकार साल मे दो बार कर्मचारियों के डीए मे बढ़ोतरी करती है ।

आपको बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की गणना श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW)के आधार पर की जाती है। इसके आंकड़ों के आधार पर सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मे बढ़ोतरी करती है । इसे हर 6 महीने मे बढ़ाया जाता है ।

केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा। कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।

अप्रैल 2023 की सैलरी मे आएगा पैसा

राजस्थान मे बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल 2023 की सैलरी से किया जाएगा । इसका नकद भुगतान 1 मई 2023 अर्थात अप्रैल 2023 की सैलरी 1 मई 2023 से देय होगा । जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक की अवधि के महंगाई भत्ते मे वृद्धि की राशि जीपीएफ खाते मे एरियर के रूप मे जमा की जाएगी ।

  • 1-1-2004 से पहले भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए- जीपीएफ खाता।
  • उन कर्मचारियों के लिए जो 1-1-2004 जीपीएफ-2004 को या उसके बाद भर्ती हुए थे।
  • स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों/बोर्डों/निगमों आदि के कर्मचारियों के लिए जीपीएफ-एसएबी।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी मे कितनी बढ़ोतरी होगी ? इसके लिए एक फार्मूला होता है (Basic Salary X DA%) = DA Amount । यानि आपके मूल वेतन से महंगाई भत्ते की दर से गुना करने पर जो राशि आएगी वो ही आपका महंगाई भत्ता है । आइए इसे एक उदाहरण से समझते है

Read Also: Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द व 6 साल के लिए अयोग्य । जाने किन नियमों से किया जाता है अयोग्य घोषित ।

मान लीजिए आपका मूल वेतन (Basic Salary) 50 हजार रुपये है तो 38% DA के हिसाब आपको अभी 19000 प्रतिमाह महंगाई भत्ता मिल रहा है । अब 42% DA हो जाने के बाद आपको महंगाई भत्ता 21000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा । यानि आपकी सैलरी मे प्रतिमाह 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी । इससे आपको सालाना 24000 रुपये का फायदा होगा ।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment