PrimeBook 4G
अगर आप भी नया लैपटॉप लेने की सोच रहे है और वो भी सबसे कम कीमत मे तो आपके लिए एक नया और शानदार लैपटॉप PrimeBook 4G लॉन्च हो चुका है । यह भारत का पहला 4जी टेक्नोलॉजी पर आधारित लैपटॉप है जिसमे बहुत पावरफुल फीचर्स होने के बाद भी काफी सस्ती दामों मे मिल रहा है । दिल्ली के 2 युवा IIT छात्रों ने इस लैपटॉप को डिजाइन किया है । कंपनी ने इस लैपटॉप को विशेष रूप से छात्रों के लिए बनाया है । ताकि छात्र इस लैपटॉप के माध्यम से अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य कर सके ।

PrimeBook 4G Laptop Features
अगर इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करे तो PrimeBook 4G लैपटॉप के डिस्प्ले की साइज़ 11.6 इंच है । जिसका Resolution 1366 x 768 pixels है । वही इस लैपटॉप मे MediaTek Kompanio 500 MTK8788 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है । साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 2 USB पोर्ट और माइक्रोफोन का स्लॉट दिया हुआ है ।
कंपनी ने PrimeBook 4G में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, साथ ही बिल्ट – इन स्पीकर्स भी दिए गए है। इस लैपटॉप में 4GB की रैम और 64 GB / 128 GB की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में 4000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि ये 10 घंटे तक चलेगी । ये लैपटॉप एंड्रॉयड 11 बेस्ड PrimeOS पर चलता है।
Primebook 4G Laptop Price
कंपनी ने प्राइमबुक 4जी लैपटॉप के 2 वर्जन लॉन्च किये है । 4 GB RAM / 64 GB Storage वाले प्राइमबुक 4जी लैपटॉप की कीमत 14,990 रुपये है वही 4 GB RAM / 128 GB Storage वाले प्राइमबुक 4जी लैपटॉप की कीमत 16,990 रुपये है । इस तरह ग्राहक फ्लिपकार्ट पर इतनी कम कीमत मे नया लैपटॉप Primebook 4G Laptop खरीद सकते है । आप चाहे तो इस लैपटॉप को 24 महीने तक No Cost EMI के माध्यम से किस्तों मे भी खरीद सकते है ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |