PAN Card Apply Online अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे ऐसे बनाएं नया पैन कार्ड । जाने पूरी प्रोसेस यहाँ से ।

PAN Card Apply Online

पैन कार्ड कैसे बनाएं, PAN Card Apply Online, E PAN Card Online Kaise Banaye, Mobile Se Pan Card Kaise Banaye, Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye, हमे बैंक मे खाता खुलवाने, 50 हजार रुपये से ज्यादा लेनदेन के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न भरने या पहचान के दस्तावेज आदि कार्यों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है । यह वित्तीय कार्यों के लिए एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है । वही पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर भी काम मे लिया जाता है । आज के डिजिटल युग मे पैन कार्ड बनवाना और भी आसान हो गया है ।

PAN Card Apply Online
PAN Card Apply Online

पैन कार्ड मे 10 अंकों की संख्या होती है जिसे स्थाई खाता संख्या भी कहते है । यानि Permanent Account Number । पैन कार्ड के माध्यम से हमारे सभी बैंक अकाउंट की जानकारी एक जगह प्राप्त हो जाती है । अगर आपने अभी तक नया पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सिर्फ 5 मिनट मे नए पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस बता रहे है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाईल से भी कर सकते है ।

Required Documents for PAN Card Apply Online

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी । जिनमे पहचान दस्तावेज, पता दस्तावेज और जन्म तिथि प्रमाण दस्तावेज जरूरी है । आप नीचे दिए गए दस्तावेजों मे से जरूरी दस्तावेज लगा सकते है ।

Read Also: PAN Aadhaar Link Status Check आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं? याद नहीं तो कोई बात नहीं बस 1 मिनट में ऐसे करें चेक

पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • फोटो युक्त राशन कार्ड
  • आर्म्स लाइसेंस
  • फोटो पहचान पत्र
  • फोटो युक्त पेंशन कार्ड
  • हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड

पते के लिए आवश्यक दस्तावेज

Read Also: Aadhar Card Registered Mobile Number आपके आधार मे कौनसा मोबाईल नंबर जुड़ा है बस 1 मिनट मे चेक करे ऐसे ।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
  • बिजली बिल
  • लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  • पानी बिल
  • गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • जमा खाता स्टेटमेंट
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

जन्म तिथि के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  • विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मूल निवास

PAN Card Apply Online Step by Step Process in Hindi

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए ऊपर बताए दस्तावेज साथ रखे । इसके बाद पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://www.utiitsl.com/ पर विज़िट करें ।

अब यहाँ पर मेनू मे दिए गए PAN Card Services पर क्लिक करें । यहाँ आपके सामने एक सब मेनू खुलेगी । उसमे आपको Apply PAN Card पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा ।

अब आपके सामने PAN Services Portal खुल जाएगा । इसमे आपको नीचे की और PAN Card for Indian Citizen/NRI मे Click to Apply पर क्लिक करना है । अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा ।

Read Also: Aadhar Card Photo Change आधार कार्ड में लगी फ़ोटो नहीं है पसंद, तो फ़ोटो को करे चेंज, इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

यहाँ आपको Apply New PAN Card (Form 49A) पर क्लिक करना है । अब आपके सामने नया पैन कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । यहाँ आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है ।

सबसे पहले आपको Digital Mode को सिलेक्ट करना है । अब आपको नीचे Aadhar Card Based e-KYC Option पर क्लिक करना है । नीचे e-sign mode सिलेक्ट करें ।

नीचे Status of Application मे Individual सिलेक्ट करें । अब नीचे की और आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे । Both physical PAN Card and e-PAN  और e-PAN only, No physical PAN Card will be dispatched मे से एक चुनना है ।

अब आपको नीचे Submit पर क्लिक कर दे । अब स्क्रीन पर Reference नंबर शो होगा उसको नोट कर OK कर दे । अब मांगी गई सभी जानकारी सही सही भर दे । आपसे Personal Details, Document Details, Contact & Parent Details, Address Details, Other Details भर दे ।

Read Also: India Post Payment Bank CSP Kaise Khole इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी बैंक कैसे खोलें ? 25 हजार रुपये महीना कमाएं । IPPB CSP की पूरी जानकारी यहाँ से देखे।

अंत मे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देवे । ये सभी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सबमिट कर दे । अपने आधार कार्ड से E-KYC करने के OTP भेजे और OTP वेरीफाई कर देवे । फिर PAN CARD की फीस जमा करवा देवे । कुछ दिनों बाद आपका पैन कार्ड आपके घर पर आ जाएगा ।

इस तरीके से आप अपना नया पैन कार्ड बनवा सकते है । आज हमने इस आर्टिकल मे आपको पैन कार्ड कैसे बनाएं की सम्पूर्ण प्रोसेस को विस्तृत तरीके से आपको बताया है । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करे । ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे ।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment