SSC New Exam Date 2023
एसएससी एग्जाम डेट कलेंडर 2023, SSC New Exam Date 2023, SSC Exam Date Schedule 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2023 मे होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओ की नई परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है । कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी 5 भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी कर दी है । आयोग मई 2023 से जुलाई 2023 तक प्रस्तावित परीक्षाओ MTS, CPO SI Tier 2, CHSL 10+2 Tier 2, Selection Post XI, CGL Tier 1 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की है ।

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर नया नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षाओ की परीक्षा तिथि घोषित की है । इन भर्ती परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी है । आयोग ने इन परीक्षाओ की परीक्षा तिथि जारी कर दी है ।
आयोग ने CPO SI Tier 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है । अब CPO SI Tier 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वही CHSL 10+2 Tier 1 परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है ।
SSC New Exam Date 2023
एसएससी एमटीएस की टिएर 1 की परीक्षा का आयोजन दो चरणों मे किया जाएगा । एसएससी एमटीएस चरण 1 की परीक्षा 02 मई 2023 से 19 मई 2023 तक आयोजित होगी वही चरण 2 की परीक्षा का आयोजन 13 जून 2023 से 20 जून 2023 तक किया जाएगा ।
आयोग ने SSC CPO SI टिएर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है । टिएर 1 मे शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के लिए आयोग टिएर 2 परीक्षा आयोजित करेगा जो 02 मई 2023 को निर्धारित किया ।
एसएससी CHSL 10+2 टिएर 1 की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है । अब आयोग ने टिएर 2 की भी परीक्षा तिथि घोषित कर दी है । CHSL Tier 2 की परीक्षा 26 जून 2023 को आयोजित की जाएगी ।
Read Also: Rajasthan New Map 2023 राजस्थान के 19 नए जिलों सहित सभी 50 जिलों का नया मैप जारी ।
आयोग ने सिलेक्शन पोस्ट XI का नोटिफिकेशन जारी कर अभी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की है । अब आयोग इस भर्ती के लिए 27 जून से 30 जून 2023 तक परीक्षा आयोजित करेगा ।
वही स्नातक स्तर के लिए CGL Tier 1 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट का इंतजार था । आयोग ने इस भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है । एसएससी सीजीएल टिएर 1 की परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 किया जाएगा ।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है एसएससी द्वारा जारी SSC New Exam Date 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाईट https://ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |