REET Mains Answer Key 2023 Date
रीट आन्सर की 2023, REET Mains Answer Key 2023 Date, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर आन्सर की 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया । RSMSSB 3rd Grade Teacher Answer Key 2023 की परीक्षा रोजाना दो पारियों मे सुबह 09:30 बजे से 12:00 बजे तक व शाम 03:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित की गई।

राजस्थान रीट मैंस 2023 परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी आन्सर की इंतजार कर रहे है । उनका इंतजार बस खत्म होने वाला है । रीट मुख्य परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई । जिसमे रीट मुख्य परीक्षा की आन्सर की किस दिन जारी होगी । और रीट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा ।
जाने कब जारी होगी REET Mains Answer Key 2023 Date
मीडिया रिपोर्ट्स की ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की ऑफिसियल आन्सर की इस सप्ताह जारी कर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक आयोजित राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर आन्सर की (RSMSSB REET Main Exam Answer Key 2023) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी ।
बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक रीट मुख्य परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा । यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ निर्धारित अवधि तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।
गलत उत्तर के लिए दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से आपत्ति दर्ज करे । ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल निर्धारित तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |