REET Mains 2023 रीट मुख्य परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन । अंतिम तिथि आज ।

REET Mains 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने REET Mains 2023 को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों के लिए आयोजित की परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की जारी कर दी गई है । बोर्ड ने आन्सर की जारी कर 22 मार्च 2023 तक आन्सर की पर ऑनलाइन आपत्तियाँ मांगी गई । जिन अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा आन्सर की मे दिए उत्तरों मे कोई आपत्ति है तो वे 22 मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते है । इसके लिए बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है ।

REET Mains 2023
REET Mains 2023

REET Mains 2023 Official Answer Key

बोर्ड द्वारा दिनांक दिनांक 25.02.2023, 26.02.2023, 27.02.2023, 28.02.2023 व आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती- 2022 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 ( परीक्षा कोड विषयवार क्रमशः विज्ञान गणित – 137, सामाजिक अध्ययन- 138, हिन्दी- 139, संस्कृत- 140, अंग्रेजी-141, उर्दू- 142, पंजाबी – 143, सिंधी -144) के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 20-03-2023 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 22-03-2023 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

Read Also: Vivo v27 5G को सिर्फ 3,667 रुपये में खरीदने का मौका । V27 50MP कैमरा, 4600mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च । जाने फीचर्स

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।

REET Mains 2023 Answer Key Online Objection

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 20-03-2023 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 22-03-2023 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

Read Also: Aadhar Card Alert ये सभी आधार कार्ड धारक हो जाएं सावधान, जल्द नहीं कराया यह काम तो होगा बड़ा नुकसान

अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment