Realme C55 Smartphone
मोबाईल निर्माता कंपनी Realme भारत मे अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme C55 Smartphone लॉन्च करने जा रही है । Realme का यह नया स्मार्टफोन भारत मे 21 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है । भारत से पहले ये फोन इंडोनेशिया में 7 मार्च को लॉन्च हो चुका है जिसकी बिक्री भी 8 मार्च से शुरू है। इस फोन में आपको इसके फीचर्स काफी कमाल के दिए जा रहे हैं। जिन्हें देखने के बाद आप इसे पसंद कर लेंगे। कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर इसके फीचर्स जारी कर दिए है । आइए, आगे आपको फोन के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल देते हैं।

Realme C55 Smartphone Launch Date in India
टेक कंपनी रीयलमी ने Realme C55 Smartphone को भारत मे 21 मार्च 2023 को लॉन्च कर दिया है । फ्लिपकार्ट और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है । इसकी पहली सेल 28 मार्च 2023 को 12 बजे लाइव होगी । कंपनी ने लॉन्च करने के साथ ही फोन के फीचर्स फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर लाइव कर दिया है ।
Realme C55 Smartphone Features
अगर हम Realme C55 Features की बात करे तो यह फोन देखने मे काफी आकर्षित लग रहा है । Realme C55 मे 6.72 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है । इस स्मार्टफोन मे 16GB डायनेमिक रैम भी होगी जो इस सेगमेंट में दी जाने वाली सबसे ज्यादा रैम भी होगी। अगर हम कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 64 MP AI कैमरा होगा । जो इस केटेगरी मे सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला कैमरा माना जाता है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बैटरी होगी जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा । यानि इस फोन की 50% बैटरी को आप 29 मिनट मे चार्ज कर सकते है । प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G52 जीपीयू मौजूद होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 256GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 मिलेगा और 3.5mm हेडफोन जैक भी इसमें दिया गया है।
Realme C55 Smartphone Specifications
Display | 6.72-inch, 2400 × 1080 Pixels |
Processor | MediaTek Helio G88 |
RAM | 4GB / 6GB / 8GB |
Storage | 64GB / 128GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Rear Camera | 64MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Realme C55 Smartphone Price in India Flipkart Amazon
अगर हम Realme C55 Price की बात करे तो यह स्मार्टफोन 3 वेरीअन्ट मे लॉन्च किया गया । Realme C55 4GB + 64GB Price की बात करे तो इसे भारत मे 10,999 रुपये मे लॉन्च किया । वही Realme C55 6GB + 64GB Price की बात करें तो इसे 11,999 रुपये मे लॉन्च किया गया । Realme C55 8GB + 128GB Price की बात करे तो कंपनी ने इसे 13,999 रुपये मे लॉन्च किया है । भारत में इसे एक्सक्लूसिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |