Rajasthan School Open 2023
राजस्थान मे स्कूल कब खुलेंगे, Rajasthan School Open 2023, Rajasthan me School Kab Khulenge, राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा हर साल परीक्षा के बाद छात्रों को गर्मियों मे राहत देने के लिए गर्मियों की छुट्टियाँ दी जाती है । इस साल भी राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों के छात्रों को 17 मई 2023 से गर्मियों की छुट्टियाँ दी थी । अब ये छुट्टिया खत्म होने वाली है । और वापस से वो ही दिनचर्या शुरू होने वाली है ।

छात्र सुबह उठकर तैयार होकर स्कूल टाइम के अनुसार अपने विद्यालयों मे जाने लग जाएंगे । आज के युग मे पढ़ना भी जरूरी है । इसलिए स्कूल तो जाना ही होगा । हालांकि इतनी लंबी छुट्टियों के दौरान छात्र स्कूल जाने के लिए तैयार ही नहीं होते । क्योंकि जो मौज मस्ती की थी वो अब कम हो जाएगी । फिर भी घरवाले स्कूल तो जाने के लिए बोलेंगे ।
Rajasthan me School Kab Khulenge
अब सभी छात्र जानना चाहते है राजस्थान मे स्कूल कब खुलेंगे ? तो हम बता दे राजस्थान सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों मे 17 मई 2023 से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की थी । अब सरकार के कलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होने वाली है । राजस्थान सरकार ने 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक 38 दिन की गर्मियों की छुट्टिया घोषित की थी । लेकिन सरकार ने अपने शिविरा कैलंडर मे आंशिक संशोधन करते हुए 24-25 जून 2023 की छुट्टी घोषित कर दी है । अब राजस्थान के सभी स्कूल 26 जून 2023 खुलेंगे ।
राजस्थान मे स्कूल मे कितने बजे जाना है ?
राजस्थान मे गर्मियों की छुट्टियाँ खत्म होने के बाद छात्र जानना चाहते है स्कूल कितने बजे जाना है ? आपको बता दे राजस्थान के सभी स्कूलों मे गर्मी व सर्दी मे अलग अलग समय पर स्कूल खुलते है । अभी गर्मी का सीजन चल रहा है तो सभी छात्रों को सुबह 07:30 बजे तक स्कूल मे जाना है । अभी स्कूलों का समय सुबह 07:30 से दोपहर 01:00 बजे तक का है । जो 30 सितंबर तक चलेगा ।
हमने इस आर्टिकल मे आपको राजस्थान मे स्कूल कब खुलेंगे पर पूरी जानकारी दी है । उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इसे ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ शेयर जरूर करें । ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |