Rajasthan Mehngai Rahat Camp List 2023 आपके गाँव शहर मे कब और कहाँ लगेगा महंगाई राहत कैंप ? यहाँ से करे चेक ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp List

राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट 2023, Rajasthan Mehngai Rahat Camp List राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य के सभी गांवों मे और शहरों मे महंगाई राहत कैम्प शुरू किए है । राजस्थान महंगाई राहत कैम्प 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लगाए जाएंगे ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp List
Rajasthan Mehngai Rahat Camp List

राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जा रहे इन महंगाई राहत कैंपों मे बजट मे की गई 10 नई घोषणाओ का लाभ दिया जा रहा है । जिनमे 500 रुपये सस्ता सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली, किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली, 1000 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 25 लाख रुपये का चिरंजीवी बीमा, 10 लाख रुपये का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा का लाभ देकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया जा रहा है ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp List

राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। इनके अलावा विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे ।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक, नगरपरिषद स्तर पर 2 एवं नगर निगम स्तर पर 4 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।

Read Also: Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 महंगाई राहत कैंप मे कौन-कौनसे दस्तावेज जरूरी है । यहाँ देखे पूरी लिस्ट

प्रदेश में 2000 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp List Kaise Check Kare

राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करना है ।

यहाँ पर आपको वेबसाईट के होमपेज पर कैम्प खोजें पर जाना है । जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जा रही है ।

Read Also: Mehangai Rahat Camp Registration 2023 राजस्थान महंगाई राहत कैंप के रजिस्ट्रेशन शुरू । ये रहा डायरेक्ट लिंक

अब आपको यहाँ पर जिले का नाम, तहसील का नाम, ब्लॉक का नाम व आपके गाँव या शहर का नाम, या पिनकोड दर्ज करना है । ये सभी जानकारी देने के बाद आपको ढूँढे पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने आपके आसपास लगने वाले राजस्थान महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिल जाएगी । जिसमे आपको उस स्थान का पूरा पता मिल जाएगा । इसके अलावा आप निकटतम कैम्प खोजे पर क्लिक कर लोकैशन को Allow कर भी देख सकते है ।

इसके अलावा आप जिले वाइज़ भी महंगाई राहत कैम्प की लिस्ट भी देख सकते है । इसके लिए आपको जिलेवार कैम्प पर क्लिक करें । अब आपके सामने सभी जिलों के नाम शो हो जाएंगे ।

Read Also: राजस्थान महंगाई राहत कैम्प 24 अप्रैल से, सस्ता सिलेंडर, फ्री बिजली और 1,000 रुपये पेंशन सहित 10 योजनाओ का लाभ लेने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

यहाँ आपको जिस जिले का महंगाई राहत कैम्प की लिस्ट देखनी है । उस जिले के नाम पर क्लिक कर देवे । अब यहाँ पर आपके सामने तीन ऑप्शन शो होंगे ।

स्थाई कैम्प, मोबाईल यूनिट कैम्प ग्रामीण और मोबाईल यूनिट कैम्प शहरी इनमे से आपको जिसकी भी लिस्ट देखनी है । उस पर क्लिक कर देवे ।

क्लिक करने के बाद आपके सामने महंगाई राहत कैम्प की लिस्ट खुल जाएगी । जिसमे आपको कैम्प का नाम, कैम्प का पता, कैम्प तिथि, कैम्प अधिकारी का नाम व मोबाईल नंबर शो हो जाएंगे ।

इस प्रकार आप राजस्थान महंगाई राहत कैम्प की लिस्ट देख सकते है । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे सभी के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें । ताकि सभी के पास ये जानकारी पहुँच जाए । ऐसे ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है ।

Get Latest UpdateClick Here
BackClick Here

Leave a Comment