Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023 राजस्थान मे 4861 पदों पर भर्ती, सभी भर्तियों कि परीक्षा तिथि भी घोषित

Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023

राजस्थान 4861 पदों पर भर्ती न्यूज, Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023, RSMSSB 4861 Post New Vacancy News, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान के विभिन्न विभागों मे रिक्त पड़े पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी मे है । आपको बता दे राजस्थान मे बहुत से विभागों मे रिक्त पदों की भरमार है । ऐसे राजस्थान सरकार भी चुनावी साल मे बेरोजगारों के लिए ज्यादा से ज्यादा भर्तियाँ निकालना चाहती है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने नए एग्जाम कैलंडर मे भी विभिन्न भर्तियों की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है ।

Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023
Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023

ऐसे मे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भी अपने एग्जाम कैलंडर के अनुसार नई भर्तियों की अभ्यर्थना मिलते ही विज्ञप्ति जारी करने की जल्दी करेगा । आपको बता दे अभी फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई माह मे 4 बड़ी भर्तियों का विज्ञापन जारी करने की तैयारी मे है । इन भर्तियों की परीक्षा तिथि की घोषणा पहले ही की जा चुकी है । इन 4 भर्तियों के अलावा भी कई भर्तियाँ पेंडिंग है जिनकी समीक्षा की जा रही है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई माह मे 4 भर्तियों के अलावा भी अगस्त माह मे भी कई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की जा सकती है । इसके बाद राजस्थान मे चुनावों के लिए आचार संहिता लग जाएगी । आचार संहिता लगने के बाद नई भर्तियों की विज्ञप्ति निकलने पर रोक लग जाएगी । ऐसे मे बोर्ड द्वारा सभी विभागों से प्राप्त अभ्यर्थनाओं के आधार पर भर्तियों के विज्ञापन जारी करने तेजी दिखाई है । पिछले 3 महीनों मे बोर्ड द्वारा 13 बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके है ।

Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023 News
Rajasthan 4861 Post Recruitment 2023 News

जुलाई 2023 मे इन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होंगे ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि जुलाई में 4 भर्तियां निकाली जाएगी इसमें एएनएम के 3646 पदों पर भर्ती होगी । संगणक के 582 पदों पर भर्ती होगी । एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर भर्ती होगी वही सुपरवाइजर महिला आंगनवाड़ी के 202 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आचार संहिता से पहले ये भर्तियाँ निकलेगी

इसी प्रकार आचार संहिता लगने से पहले भी नई भर्तियां निकाली जाएगी जिसमें पटवारी जल संसाधन के लिए 272 पदों पर भर्ती होगी। जिलेदार के लिए 7 पद, छात्रावास अधीक्षक सामाजिक न्याय के लिए 335 पद, उप कारापाल के लिए 49 पद रखे गए हैं । कनिष्ठ सहायक कृषि विपणन के लिए 400 पद रखे गए हैं। जेईएन के लिए 324 पद रखे गए हैं वहीं प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए 43 पद रखे गए हैं इन पदों के लिए टोटल 1430 पदों पर भर्ती होगी इसके लिए संभावित परीक्षा तिथियां पहले ही घोषित कर दी गई है।

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने क्या कहा

चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि जुलाई में चार भर्तियां निकाली जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चुकी है। चयन बोर्ड जेईएन भर्ती भी निकालेगा। तीन विभाग जलसंसाधन, पीएचईडी व पीडब्ल्यूडी तो जेईएन भर्ती की डिटेल भिजवा चुके हैं। बोर्ड ने अन्य विभागों को भी पत्र लिखा है कि जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी भिजवाएं।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment