अब कहीं गुम नहीं होगा कीमती सामान, जियो ने लॉन्च किया मात्र 749 रुपये मे Jio Tag डिवाइस, ऐसे करेगा काम ।

Jio Tag Bluetooth Tracker Device in Hindi

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बाजार मे एक ऐसा डिवाइस Jio Tag लॉन्च किया है जो आपके कीमती सामान को कहीं गुम नहीं होने देगा। जियो का ये छोटा सा डिवाइस ऐसे लोगों के बहुत काम आने वाला है जो अपना जरूरी सामान जैसे कार बाइक की चाबी, पर्स, लैपटॉप, जैसे कई सामान रखकर भूल जाते है या जिन्हे अपने सामान चोरी होने का डर रहता है । जियो से पहले बाजार मे ऐसे डिवाइसेस मौजूद है लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ग्राहक खरीद नहीं पाते है ।

Jio Tag Bluetooth Tracker Device in Hindi
Jio Tag Bluetooth Tracker Device in Hindi

Jio Tag Kya Hai

जियो अपने ग्राहकों को ये डिवाइस सस्ते दामों मे उपलब्ध करवाने के लिए लॉन्च किया है । जियो ने Apple Air Tag को टक्कर देने के लिए Jio Tag Bluetooth Tracker डिवाइस लॉन्च कर दिया है । जियो टैग ऐसा डिवाइस है जिसे ब्लूटूथ के जरिए ट्रैक कर सकते है । अगर हम इसे अपने किसी सामान के साथ रख दे तो ट्रैकर के माध्यम से उस सामान को आसानी से खोज सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं नए JioTag के बारे में सबकुछ…

Jio Tag Bluetooth Tracker Device Price

रिलायंस जियो ने अपने इस खास डिवाइस को बेहद कम और आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है । जियो ने Jio Tag Price अन्य ट्रैकर डिवाइस के मुकाबले स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया है । जियो ने जियो टैग डिवाइस की कीमत मात्र 749 रुपये रखी है । जो Apple Air Tag की कीमत 3490 रुपये के मुकाबले मे 5 गुना कम है । वैसे तो JioTag की एमआरपी प्राइस 2199 रुपये है लेकिन कंपनी अभी स्पेशल लॉन्च प्राइस 749 रुपये मे इसे बेच रही है ।

Jio Tag Features Specifications

रिलायंस जियो ने JioTag डिवाइस मे शानदार फीचर्स दिए है । जियो टैग मे रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी दी गई है जो कि एक साल की वारंटी के साथ आती है। इस ट्रैकर को अपने मोबाईल से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है । ये डिवाइस घर के अंदर 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की रेंज मे ट्रैक कर सकता है । यूजर्स इस डिवाइस को अपने पर्स, चाबी, लैपटॉप या अन्य कीमती सामान के साथ अटैच कर सकते है ।

इस डिवाइस की एक खास बात ये भी है अगर ये डिवाइस आपके मोबाईल से डिस्कनेक्ट होता है तो उसका अलर्ट भी आपको देता है साथ मे आखिरी डिस्कनेक्ट की गई लोकैशन की जानकारी भी देता है । जिससे अपने कीमती सामान को आसानी से ट्रैक किया जा सके ।

Jio Tag Kaise Kaam Karta Hai

जियो टैग ब्लूटूथ के जरिए काम करता है । सबसे पहले इसको अपने मोबाईल से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जाता है । इसमे इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है । मान लीजिए इस डिवाइस को आपने अपनी कार बाइक की चाबी से अटैच कर रखा है । और वो आपको नहीं मिल रही है तो ऐसे मे आप Jio Things App मे जाकर कार बाइक की चाबी को Locate कर सकते है ।

इसके अलावा जियो टैग से कनेक्ट किया हुआ मोबाईल साइलेंट मोड मे है और आपको नहीं मिल रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं । इसके लिए आपको अपने जियो टैग मे दिए गए बटन को 2 बार दबाना है । ऐसा करने से आपके मोबाईल पर जियो टैग रिंग देगा है । जिससे आप अपने मोबाईल को आसानी से ढूंढ सकते है ।

How To Use Jio Tag Device in Hindi

जियो टैग डिवाइस को कैसे उपयोग करें के बारे मे जानना चाहते है । जियो टैग का उपयोग करने के लिए हमे किसी भी प्रकार के इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है । बिना इंटरनेट के इसे आसानी से काम मे लिया जा सकता है । सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे ब्लूटूथ को ऑन कर लेवें ।

अब गूगल प्ले स्टोर से Jio Things एप को इंस्टाल कर लेवें । अपने मोबाईल मे Jio Things एप को ओपन कर इसे कनेक्ट कर लेवें । अब कनेक्ट होने के बाद अपने किसी भी कीमती सामान के साथ जियो टैग डिवाइस को अटैच कर देवें । जिसे आप अपने मोबाईल के जरिए उसे ट्रैक कर पाएंगे । इस जियो टैग डिवाइस को आप चाबियाँ, बटुए, पर्स, रिमोट, खिलौने, पोर्टेबल, गैजेट, सामान, घरेलू और कार्यालय का कीमती सामान को अटैच कर सकते है ।

आपका सामान कहाँ खो गया ? ये याद नहीं तो क्या करें ?

जब हम कभी बाहर किसी होटल मे या शॉपिंग मॉल मे खरीदारी करते समय गलती से अपना फोन, चाबी या पर्स छोड़ आते है । ऐसे मे आसानी से खो जाने वाली इन वस्तुओ के साथ Jio Tag डिवाइस को अटैच कर दे । जब आप इन्हे छोड़ रहे हो तो आपके फोन पर इसका एक अलर्ट मैसेज प्राप्त हो जाएगा ।

इसी तरह आपका कीमती सामान कहीं खो गया और आपको याद नहीं आ रहा और आपके फोन पर इसका डिस्कनेक्ट नोटिफिकेशन भी नहीं आया तो ऐसे समय मे क्या करें ? इसके लिए आपका JioTag डिवाइस आपको आपके कीमती सामान की सटीक लास्ट लोकैशन प्रदान करता है । इससे आप अपना सामान खोज सकते है ।

लेकिन आपको लास्ट लोकैशन पर आपका जियो टैग किया हुआ सामान नहीं मिला तो अब क्या करें ? इसके लिए आपको Jio Things App पर अपने Jio Tag Lost ऑप्शन पर क्लिक करे । इससे Jio Community Find Network आपके खोए हुए JioTag वाले सामान की लोकैशन को सर्च करेगा और वापस आपके मोबाईल पर इसका अलर्ट भेजेगा । इस तरह से आप अपने सामान को ढूंढ सकते है ।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment