देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Jio ने अपने नए प्लान Jio Plus Plan Launch कर दिए है । Jio Plus Family Plan के तहत नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किये है । इन प्लान के साथ आपको Jio कुछ OTT प्लेटफॉर्म के Netflix और Amazon Prime Video के Subscription Free दे रहा है । इनके अलावा Jio के खुद के Jio TV, Jio Security और Jio Cloud जैसे एप्स के Subscription Free मिलेगा । Jio Plus Recharge Plan मे आपको Unlimited Voice Calling, SMS और 500 GB तक का Unlimited Date मिलेगा । लिमिट खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी का चार्ज लिया जाता है।

Jio ने Jio Plus Plan को Jio Plus Family Plan के नाम से लॉन्च किया जिसमे आप एक प्लान से 4 सिम मे चला सकेंगे । कंपनी का एक प्लान एक साथ 4 लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके परिवार में भी चार सदस्य हैं, तो सिर्फ एक प्लान में आप सभी का काम चल जाएगा। हम यहाँ पर सभी New Jio Postpaid Plan के बारे मे बता रहे है ।
Jio Plus Postpaid Plan Benefits RS 1499
जिओ ने इस प्लान की कीमत 1499 रुपये रखी है । यह जिओ का सबसे महंगा Jio Postpaid Plan है । Jio Rs 1499 Postpaid Plan मे यूजर्स को कुल 300 GB का मोबाईल डाटा मिलता है । जिसे आप कुल 500 GB तक रोलओवर की सुविधा ले सकते है । यानि आप प्रतिदिन 10 GB का डाटा लिमिट सेट कर सकते है । इस प्लान मे Unlimited Voice Call और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है । इसके अलावा आपको इसमे आपको इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 800 मिनट मिलते है । और एक साल के लिए आपको Netflix, Amazon Prime Video Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का Free Subscription मिलता है ।
Jio Plus Plan Benefits RS 999
जिओ ने इस प्लान की कीमत 999 रुपये महीने रखी है । इस प्लान में यूजर्स 3 एडिशनल सिम कार्ड भी जोड़ सकते हैं Jio RS 999 Postpaid Plan मे यूजर्स को कुल 200 GB का मोबाईल डाटा मिलता है । जिसे आप कुल 500 GB तक रोलओवर की सुविधा ले सकते है । इस प्लान मे Unlimited Voice Call और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है । इसके अलावा आपको इसमे आपको इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 800 मिनट मिलते है । और एक साल के लिए आपको Netflix, Amazon Prime Video Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का Free Subscription मिलता है ।
Jio Plus Plan Benefits RS 799
जिओ ने इस प्लान की कीमत 799 रुपये महीने रखी है । इस प्लान में यूजर्स 2 अतिरिक्त सिम कार्ड को साथ में जोड़ सकते हैं. यानी यह भी एक फैमिली पोस्टपेड प्लान है. । Jio RS 799 Postpaid Plan मे यूजर्स को 150 GB का मोबाईल डाटा मिलता है । जिसे आप कुल 200 GB तक रोलओवर की सुविधा ले सकते है । इस प्लान मे Unlimited Voice Call और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है । इसके अलावा आपको इसमे आपको इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 800 मिनट मिलते है । और एक साल के लिए आपको Netflix, Amazon Prime Video Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का Free Subscription मिलता है ।
Jio Plus Plan Benefits Rs 599
जिओ ने इस प्लान की कीमत 599 रुपये महीने रखी है । इस प्लान में यूजर्स 1 अतिरिक्त सिम कार्ड को साथ में जोड़ सकते हैं। Jio RS 599 Postpaid Plan मे यूजर्स को 100 GB का मोबाईल डाटा मिलता है । जिसे आप कुल 200 GB तक रोलओवर की सुविधा ले सकते है । इस प्लान मे Unlimited Voice Call और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है । इसके अलावा आपको इसमे आपको इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 800 मिनट मिलते है । और एक साल के लिए आपको Netflix, Amazon Prime Video Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का Free Subscription मिलता है ।
Jio Plus Plan Benefits RS 399
यह प्लान जिओ का सबसे सस्ता प्लान है । जिओ ने इस प्लान की कीमत 399 रुपये महीने रखी है । Jio RS 399 Postpaid Plan मे यूजर्स को 75 GB का मोबाईल डाटा मिलता है । जिसे आप कुल 200 GB तक रोलओवर की सुविधा ले सकते है । इस प्लान मे Unlimited Voice Call और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है । इसके अलावा आपको इसमे आपको इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 800 मिनट मिलते है । और एक साल के लिए आपको Netflix, Amazon Prime Video Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का Free Subscription मिलता है ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |