Jio Bharat 4G Phone रिलायंस जिओ का बड़ा धमाका, मात्र ₹999 में लॉन्च किया Jio Bharat V2 4G Phone,

Jio Bharat 4G Phone

जिओ भारत 4जी फोन, Jio Bharat 4G Phone, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने देश का सबसे सस्ता 4जी फोन Jio Bharat Phone लॉन्च कर दिया है । इस फोन की बिक्री 7 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है । रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम मार्केट मे अपना सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च कर दिया । कंपनी का कहना है Jio Bharat V2 Phone लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य भारत को 2जी मुक्त करना है ।

Jio Bharat 4G Phone
Jio Bharat 4G Phone

जियो ने इस जियो भारत फोन को उन लोगों को ध्यान मे रखकर लॉन्च किया है जो अब भी 2जी फोन का इस्तेमाल कर रहे है और महंगे स्मार्टफोनए नहीं खरीद सकते है । इसके साथ ही कंपनी ने इस जियो भारत मोबाईल फोन के लिए एक सस्ता मोबाईल रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया जिसका नाम भी जियो भारत मोबाईल रिचार्ज प्लान रखा गया है । तो आइए जानते है जियो भारत 4जी फोन कहाँ मिलेगा, जियो भारत फोन कितने रुपये का है, इसमे क्या क्या फीचर्स है और जियो भारत फोन मे कितने रुपये का रिचार्ज होगा ?

Jio Bharat 4G Phone Kaha Milega

रिलायंस जियो ने जियो भारत फोन को 7 जुलाई को लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने ट्रायल के तौर पर मार्केट मे जियो भारत फोन की करीब 10 लाख यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई है । कंपनी देश की लगभग 6500 तहसीलों मे बीटा ट्रायल के लिए फोन उपलब्ध करवाएगी । अगर आप भी जियो भारत 4जी फोन खरीदना चाहते है तो इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रीटेल आउट्लेट और अन्य मोबाईल रिटेलर्स मे जाकर खरीद सकते है ।

Jio Bharat 4G Phone Features

रिलायंस जियो ने Jio Bharat Phone के दो वेरिएन्ट लॉन्च किए है । इसमें पहले वेरिएन्ट का नाम Jio Bharat V2 Phone, वहीं दूसरे वेरिएन्ट का नाम Jio Bharat K1 Karbonn रखा गया है । Jio Bharat V2 फोन को रिलायंस जियो ने खुद विकसित किया है। वहीं Jio Bharat K1 Karbonn को जियो ने स्मार्टफोन कंपनी कॉर्बन के साथ मिलकर विकसित किया है। इसलिए इसका नाम Jio Bharat K1 Karbonn Phone रखा गया है।

JioBharat फोन मे 1.77 इंच की स्क्रीन मिलेगी, इसमे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्टोरेज और 1000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। Jioभारत में डिजिटल रियर कैमरा है। इसके अलावा, आपको JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य जैसे विभिन्न प्रकार के ऐप्स तक पहुंच मिलती है।

Jio Bharat V2 Phone 2 रंगों यानी ऐश ब्लू और सोलो ब्लैक में होंगे। Jio Bharat K1 Karbonn वर्तमान में केवल ग्रे और लाल के संयोजन में उपलब्ध है।

Jio Bharat 4G Phone Price

रिलायंस जिओ ने जिओ भारत फोन के दोनों वेरिएन्ट की कीमत समान रखी है । Jio Bharat V2 Phone Price RS 999 और Jio Bharat K1 Karbonn 4G Phone Price RS 999 रखी है । कंपनी ने दोनों ही फोन बजट सेगमेंट मे लॉन्च किए है ।

Jio Bharat 4G Phone Recharge Plan

रिलायंस जियो ने जियो भारत फोन लॉन्च करने के साथ ही इसका मोबाईल रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर दिया है । यह सिर्फ 123 रुपये प्रति माह का प्लान है। इसमें यूजर्स को एक महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 500 MB डेटा मिलेगा। यानी उन्हें एक महीने में कुल 14 GB डेटा मिलेगा। इसके सालाना प्लान की कीमत 1234 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 168GB डेटा मिलेगा।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment