IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR) के बीच खेला जाएगा । आईपीएल 2022 मे छठे नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स व सातवें नंबर पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दूसरा मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिन्दरा स्टेडियम मोहाली मे खेला जाएगा । आईपीएल के पिछले सीजन मे दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबले खेल गया और जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की ।

दोनों ही टीमें आईपीएल नीलामी मे मजबूत टीम बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी । आईपीएल 2023 सीजन का दूसरा मैच 01 अप्रैल 2023 को खेला जाएगा । आईपीएल 2023 सीजन मे दोनों टीमें अपने पहले मैच को जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगी । आइए आपको पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Head to Head
आईपीएल के इतिहास मे पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 30 मुकाबले खेले गए । जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैचों मे जीत हासिल की वही पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते । इन 30 मुकाबलों मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किये । आंकड़ों को देखा जाएं तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स पर भारी है । अब देखना होगा इस मैच मे कौनसी टीम बाजी मारती है ।
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Pitch Report
Panjab Cricket Association IS Bindra Stadium Mohali Pitch Report की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है । इस पिच पर शुरुआती ओवर्स मे तेज गेंदबाजों से इस पिच से विकेट मिलने की ज्यादा संभावना है । मैच के शुरुआती ओवरों के दौरान गेंद थोड़ा घूमने लगती है, जिससे तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग और उछाल मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। PCB Stadium Mohali Pitch Report in Hindi मे पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है जिसे आसानी से पीछा किया जा सकता है ।
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Toss
मोहाली के इस स्टेडियम मे आईपीएल के अब तक 7 मुकाबले हुए है जिसमे पहली पारी मे बैटिंग करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है । वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत हासिल की । पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इन 4 मैचों मे जीत हासिल की उनमे से 3 मैचों मे जीत का अंतर बहुत नजदीकी था । अगर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती है तो जीतने की संभावना ज्यादा हो जाती है । मोहाली के पीसीबी स्टेडियम मे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीतने की ज्यादा संभावना है । टॉस जीतने वाले कप्तान को यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए।
Read Also: IPL 2023 Match 3 LSG vs DC संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, टॉस, लाइव टेलिकास्ट स्ट्रीमिंग
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Squad
Punjab Kings Full Squad: शिखर धवन (C), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, मैथ्यू विलियम शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, मोहित राठी, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा
Kolkata Knight Riders Full Squad: नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, नारायण जगदीसन, लिटन दास, मनदीप सिंह, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Playing XI
Punjab Kings Predicted Playing 11: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, शिकंदर रज़ा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (WK), सैम कुर्रन, शिवम सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Kolkata Knight Riders Predicted Playing 11: नीतीश राणा (C), वेंकेटश अय्यर, मनदीप सिंह, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज (WK), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव।
IPL 2023 Match 2 PBKS vs KKR Broadcast & Live Streaming
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो। किसी भी सिम/नेटवर्क का मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच का आनंद उठा सकता है।
Venue – Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, PCA Stadium Mohali
Match Timings – 3:30 PM IST
Live Broadcast – Star Sports Network
Live Streaming – Jio Cinema App & Website
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |