Gujarat Titans IPL Team 2023
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग एलेवन टीम 2023, Gujarat Titans IPL Team 2023, Gujarat Titans Playing XI 2023 आईपीएल के 16वें सीजन के लिए नीलामी होने के बाद सभी को आईपीएल 2023 का इंतजार है । सभी टीमें आईपीएल 2023 की तैयारियों मे जुट गई है । फैंस भी बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे है । आईपीएल 2023 लीग 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है । 52 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट मे 16 डबल हेडर के साथ 70 मैच होंगे जो भारत के 12 स्थानों पर खेले जाएंगे ।

टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं और आशीष नेहरा इसके कोच हैं। गुजरात टाइटन्स मौजूदा आईपीएल चैंपियन हैं, जिन्होंने 2022 सीज़न में अपना पहला खिताब जीता है। कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई मे गुजरात टाइटन्स टीम 2023 की घोषणा कर दी गई है ।
Gujarat Titans IPL Team Squad 2023
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के लिए न्यूजीलेन्ड टीम के कप्तान केन विलियम्सन को उनके बेस प्राइस मे 2 करोड़ मे खरीद कर अपनी टीम मे शामिल किया है । इसके अलावा गुजरात ने शिवम मावी को 6 करोड़ मे खरीद कर अपनी टीम मे जोड़ा । वही आयरलैंड के जोशुला लिटिल को भी 4.4 करोड़ रुपये खरीदा ।
टीम के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी शुभमन गिल और केन विलियम्सन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे । वही, श्रीकर भरत, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, साहा, मेथ्यु वेडे जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर संभालते नजर आएंगे । ऑलराउंडर की बात करे तो डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान, जोसेफ जैसे खिलाड़ी शामिल है । गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शामी, यश दयाल मुख्य भूमिका निभाएंगे ।
Gujarat Titans IPL Team 2023 Players List
हार्दिक पंड्या (कप्तान), केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोशुआ लिटिल, केएस भरत, ओडीन स्मिथ, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा.
Gujarat Titans IPL Team 2023 Playing 11
शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |