EWS Certificate Kaise Banaye
अगर आप भी EWS Certificate Kaise Banaye सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आयें है हम आपको आज EWS सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी दे रहे है । केंद्र सरकार ने 2019 मे सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण लोगों के लिए सामान्य श्रेणी के अलावा एक नई केटेगरी EWS लागू की । जिसमे सरकारी नौकरियों मे सीधी भर्ती मे 10% EWS आरक्षण का प्रावधान किया गया । सरकार द्वारा तय किये मापदंडों के अंतर्गत आते है वे सभी EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते है ।

EWS का आरक्षण सिर्फ सामान्य वर्ग के अंदर आने वाले लोगों को ही मिलेगा । केंद्र सरकार के अलावा देश के सभी राज्यों ने भी अपने राज्यों मे EWS के 10% आरक्षण को लागू कर दिया है । अगर आप भी EWS सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो आज हम आपको इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी दे रहे है ।
EWS Certificate Eligibility
- आवेदक संबंधित राज्य का निवासी हो
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक ना हो
- आवेदक सामान्य वर्ग का हो
- आवेदक के पास जमीन 5 एकड़ से कम हो
EWS Certificate Required Documents
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड (राजस्थान)
- स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है
- राज्य मूल निवास प्रमाण पत्र
- संपत्ति दस्तावेज / भूमि दस्तावेज
- भरा हुआ ऑफलाइन EWS प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो ग्राम विकास अधिकारी / नगर पालिक अधिकारी व पटवारी से प्रमाणित हो
- आय प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र की योग्यता पूरी करने का शपथ पत्र
- जाति प्रमाण पत्र अगर मांग की जाए तो
EWS Certificate Kaise Banaye Steps By Steps Process in Hindi
- EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को EWS Form का प्रिन्ट ईमित्र कियोस्क से लेकर भर लेवे ।
- आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेज को अटैच कर दीजिए।
- EWS सर्टिफिकेट के लिए जाति प्रमाण पत्र या जमीन के दस्तावेज मान्य होंगे।
- EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, पिता का आधार कार्ड, सामान्य जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स का होना बेहद अनिवार्य है। सभी मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन के साथ जोड़ना पड़ता है।
- सबकुछ होने के बाद ईमित्र द्वारा आप EWS के आवेदन कर सकते है ।
- आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद टोकन नंबर जारी हो जाएंगे ।
- ईमित्र सभी दस्तावेज अपलोड कर, जिला SDM कार्यालय में सबमिट कर दिए जाएंगे।
- इसके बाद दूसरे ही दिन SDM कार्यालय की तरफ से आवेदन की जांच की जाएगी और आगे भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद सब कुछ सहीं पाए जाने पर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
- अब आप ईमित्र पर जाकर इसका प्रिन्ट आउट निकलवा कर ले आए ।
- इस तरह से आप EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते है ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |