Join Telegram GroupJoin Now

Chhipkali Kaise Bhagaye घर मे छिपकलियों से हो गए परेशान तो छिपकली भगाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे ।

Chhipkali Kaise Bhagaye

बारिश के मौसम मे छिपकलियों से हो गए परेशान तो Chhipkali Kaise Bhagaye, बस आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, छिपकली तुरंत हो जाएगी रफूचक्कर । चुटकियों में दूर होगी समस्या ।

छिपकली का नाम सुनते ही कई लोगों को अजीब महसूस होने लगता है लेकिन जब उन्हे अपने आसपास छिपकली दिख जाए तो चीखें मारने लगते है। और खासतौर पर बाथरूम या टॉइलेट मे छिपकली आ जाएं तो पुरुषों के मुकाबले महिलायें ज्यादा डर जाती है । वैसे तो छिपकलियाँ हर मौसम मे पाई जाती है लेकिन गर्मी और बारिश मे मौसम मे इनकी संख्या मे वृद्धि हो जाती है । ये मौसम इनका प्रजननकाल भी होता है ।

Chhipkali Kaise Bhagaye
Chhipkali Kaise Bhagaye

ऐसे मे घर मे बड़ी बड़ी छिपकलियों के साथ-साथ छोटे-छोटे छिपकलियों के बच्चे भी इधर-उधर घूमते रहते है । जब इनकी संख्या बढ़ती है घर के कई हिस्सों मे छिपकलियों का आतंक मचा रहता है । बारिश के मौसम मे घर के अंदर कीट-पतंगों की समस्या के साथ ही छिपकलियों की भी बड़ी समस्या है । वैसे तो घर मे छिपकलियों के होने से कीट-पतंगों की संख्या कम हो जाती है । लेकिन घर की खाने-पीने की चीजों पर छिपकलियों का खतरा बना रहता है ।

हर कोई अपने घर से छिपकलियों को दूर रखना चाहते है । इसके लिए लोग इनको भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते है पर कुछ खास फायदा नहीं मिलता है । अगर आप भी अपने घर मे छिपकलियों से परेशान हो रहे है तो आज हम इस आर्टिकल मे आपको छिपकली कैसे भगाएं (Chipkali Kaise Bhagaye) के कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिन्हे अपनाकर आप अपने घरों से इस समस्या का आसानी से छुटकारा पा सकते है ।

छिपकली भगाने के लिए पेपर स्प्रे कैसे तैयार करें

शायद आपको इस बात का पता ना हो कि घर से छिपकली भगाने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकते है । छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आप घर पर ही पेपर स्प्रे तैयार कर सकते है । इसके लिए सबसे पहले आपको 10-20 ग्राम काली मिर्च लेनी है जो आसानी से सभी के घर मे मिल जाती है । काली मिर्च को अच्छे तरीके से पीसकर पाउडर बना ले । अब एक स्प्रे बोतल मे पानी डालकर अच्छे से मिला ले ।

अब आपको घर मे जहां पर छिपकलियाँ नजर आती है उन जगहों पर आप स्प्रे बोतल से स्प्रे करें । लगभग एक सप्ताह तक आप इसे रोजाना इस्तेमाल करें । इससे आपके घर मे छिपकलियाँ दिखना बंद हो जाएगी ।

प्याज-लहसुन से छिपकली कैसे भगाये 

घर मे छिपकलियों को भगाने के लिए प्याज और लहसुन भी मदद करती है । ये दोनों ही छिपकली को बिना नुकसान पहुचाएं भगाने मे सहायक होते है । इसके लिए आपको कुछ प्याज के टुकड़े और लहसुन की कलियाँ उन स्थानों पर रखनी है जहां पर छिपकलियाँ बहुत ज्यादा आती है । क्योंकि इन मे सल्फर होने से इनकी गंध तीखी होती है जिससे आँखों मे जलन होती है । ऐसा करने से छिपकलियाँ घर मे नहीं आ पायेंगी ।

इसके अलावा आप प्याज और लहसुन का रस निकाल कर एक स्प्रे बोतल मे कुछ मात्रा मे पानी मिलकर भी छिड़काव कर सकते है । ऐसा करने से भी छिपकलियाँ आना बंद हो जाएगी ।

नेफ्थलीन की गोलियां करें यूज

अगर आपके घर मे कोई छोटे बच्चे या पालतू जानवर नहीं है तो छिपकलियों को भगाने के लिए नेफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल कर सकते है । नेफ्थलीन की गोलियों मे भी तीखी गंध होती होती है जो छिपकलियाँ सहन नहीं कर पाती है और उनसे दूर भाग जाती है । इन गोलियों को खाने-पीने के सामानों से दूर रखना चाहिए । यानि इनको ऐसे स्थानों पर उपयोग करे जिससे खाने-पीने की वस्तुओ को कोई नुकसान ना पहुंचे । इन गोलियों को अपने वार्डरोब, किचन कैबिनेट्स, अंडर-सिंक स्टोरेज, रैक में रखें ।

खाली अंडे के छिलकों का करें इस्तेमाल

अगर आप अंडे खाते है तो इन अंडों के छिलकों से भी घर मे छिपकली से छुटकारा पा सकते है । अंडे के छिलकों को बाहर फेकने के बजाय अपने घर के उन क्षेत्रों मे रख सकते है जहां पर छिपकलियाँ घूमती रहती है । अंडों के छिलकों मे भी तीखी गंध आती है जिससे छिपकलियाँ घर से बाहर जाने लगती है । छिपकलियों को भगाने के लिए ये सबसे बेहतरीन तरीका है ।

कॉफी पाउडर से छिपकली कैसे भगायें

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें। 

डिस्क्लेमर – Chhipkali Kaise Bhagaye ये नुस्खे डॉक्टरों या एक्सपर्ट्स द्वारा प्रामाणिक नहीं है, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और लोगों के अनुभव के आधार पर इस आर्टिकल को लिखा गया है।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment